रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद। समस्तीपुर /मोहिउद्दीन नगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 88 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव ...
रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर /मोहिउद्दीन नगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 88 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अमरनाथ शिव बाबा एवं विश्व महाराज श्री नारायण व विश्व महारानी श्री लक्ष्मी की झांकी बनाई गई और सैकड़ों भाई-बहन शान्ति दूत बनकर स्थानीय सेवाकेंद्र से चलकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर यात्रा को संपन्न किये।
इसके पूर्व थानाध्यक्ष गौरव कुमार, विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार, प्रमुख साहित्यकार ईश्वर करुण ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ कराया। पूरे रास्ते में भगवान शिव के संदेश के सुंदर-सुंदर गीत एवं संदेश-पत्र बांटते हुए सबको कार्यक्रम में आने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर आशा बहन ने समस्त प्रखंड वासियों को बृहस्पतिवार को स्थानीय सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट-मित्रों सहित पधारने का आह्वान किया।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से सुरेंद्र राय मुखिया, मनोज प्रसाद, बृजेश खत्री, अनिल भाई, राजवीर भाई, राकेश भाई, शशि रंजन भाई, दिलीप भाई, सुशीला बहन, मंजू माता समेत दर्जनों भाई-बहन शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं