स्वास्थ्य फर्जीवाड़ा: एक बार फिर फर्जी नर्सिंग होम संचालन के चक्कर में गई महिला की जान, विरोध में परिजनों ने जमकर काटा बबाल अवैध रूप से महि...
स्वास्थ्य फर्जीवाड़ा: एक बार फिर फर्जी नर्सिंग होम संचालन के चक्कर में गई महिला की जान, विरोध में परिजनों ने जमकर काटा बबाल
अवैध रूप से महिला का किया जा रहा था गर्भपात, थाना से महज 500 मीटर की दुरी पर संचालित था यह फर्जी नर्सिंग होम
रिपोर्ट : एस. भारती।
समस्तीपुरः जिला अंतर्गत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-पटोरी पथ पर, उदाजागीर मोहल्ले में संचालित अनिशा हेल्थ केयर नामक, एक फर्जी निजी नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने, निजि नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सुचना पाकर मुसरीघरारी पुलिस व डायल नंबर 112 की टीम, मौके पर पहुंच नर्सिंग होम के बाहर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तथा मामले की छानबीन में जुट गयी।
वहीं घटना के बाद से निजी नर्सिंग होम संचालक, तथा अन्य कर्मी नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गया। मृत महिला की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर मुबारक टोला वार्ड 14 निवासी, चंदन ठाकुर की 25 वर्षिया पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है। घटना शनिवार 20 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि, मृतका शनिवार 20 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पटोरी रोड स्थित, उदाजागीर गाँव में अवैध रूप से संचालित अनिशा नर्सिंग होम में, नसबंदी का ऑपरेशन कराने के लिए, डॉक्टर से मिलने आयी थी। जहां नर्सिंग होम के द्वारा उक्त महिला को एडमिट कर लिया गया, तथा उसका ऑपरेशन कर दिया गया। नसबंदी का ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही उक्त महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद निजी नर्सिंग होम अनिशा हेल्थ केयर के संचालक ने, उक्त महिला के परिजनों को खबर दिए बिना, आनन फानन में उसे, एक एंबुलेंस की सहायता से जिला के मोहनपुर पुल के पास स्थित, एक अन्य फर्जी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के संबंध में सूत्रों का बताना है कि, अनिशा नर्सिंग होम के संचालक सह डॉक्टर, किसी निजि काम से किसी अन्य प्रदेश गए हुए हैं। जिसके बाद उनकी गैर हाजिरी में उनके नर्सिंग होम में कार्यरत कर्मियों के द्वारा, कुछ पैसों के लोभ में उक्त महिला का ऑपरेशन कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं स्थानीय सुत्रों का यह भी बताना, अनिशा नर्सिंग होम शुद्ध रूप से अनचाहे गर्भ को समाप्त करने का काम करती है। आज भी उक्त महिला का गर्भपात ही कराया जा रहा था, जहां यह घटना हो गयी। मेडिकल के धंधे से जुड़े सुत्रों का यह भी बताना है कि, इस नर्सिंग होम में उजियारपुर के एक नौसिखिया विकलांग युवक जो कथित रूप से स्वयं को डिग्रीधारी डॉक्टर भी कहता है के द्वारा, उक्त मृत महिला का गर्भपात कराया जा रहा था, जहां यह घटना हो गयी। हालांकि स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि, कुछ सफेदपोशों ने अनिशा नर्सिंग होम के संचालक से मोटी रकम की अवैध उगाही कर, मामले को रफादफा करबा दिया है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी ने बताया कि, घटना से संबंधित सूचना मिली है। थाने के गश्ती दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हालांकि मृतका के घरवालों की ओर से अभी तक घटना से संबंधित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि यह नर्सिंग होम मुसरीघरारी का इकलौता ऐसा फर्जी नर्सिंग होम नही है, जहां इस तरह की घटना हुई है। मुसरीघरारी थाना से महज 500 मीटर की दुरी पर से ही, ऐसे फर्जी नर्सिंग होम संचालित होने शुरू हो जाते हैं। इस तरह के करीब एक दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम केवल मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में संचालित है। अगर सरायरंजन प्रखंड की बात करें तो ऐसे फर्जी नर्सिंग होम की संख्या सैकड़ों में जा सकती है। बावजूद सरायरंजन प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन आंखे बंद कर काम कर रही है।
अब सवाल यह उठता है कि कौन है इसका दोषी? स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन या आम जनता जो इन अवैध करतूतों को झेल रही है?
कोई टिप्पणी नहीं