हसनपुर के भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के नामांकन में घटक दलों के साथ खगड़िया पहुंचे रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर...
हसनपुर के भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के नामांकन में घटक दलों के साथ खगड़िया पहुंचे
रिपोर्ट: एस. भारती।
समस्तीपुर : खगड़िया लोकसभा से लोजपा (रा) के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजेश वर्मा के नामांकन समारोह में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को खगड़िया में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के नामांकन मे भाग लेने के लिए रवाना हुए। वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि पूरे देश में चल रहे मोदी लहर के साथ खगड़िया लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को सांसद बनना तय है। उन्होंने खगड़िया लोकसभा वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोजपा (रा) के चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर छाप पर ईवीएम पर बटन दबाकर भारी व प्रचण्ड मतों से एनडीए को हैट्रिक विजय बनाकर दिल्ली संसद भवन भेजकर खगड़िया लोकसभा समेत पूरे बिहार का नाम रौशन करने का अपील किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मज़बूती के लिए भारत की गति मोदी जी के गारंटी वाली हाथों को सशक्त करने का आह्वान किया।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाष चन्द्र यादव, बैजनाथ झा,अशोक निषाद, हसनपुर मंडल अध्यक्ष ऋषिराज सिंह, आईटी सेल के संयोजक श्याम सुन्दर पासवान, मोहन पोद्दार, धर्मेन्द्र यादव, लीलानन्द सिंह, हीरा सिंह, जगजीत सिंह आदि एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।


.gif)

कोई टिप्पणी नहीं