Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

हत्या/जघन्य अपराध: कलयुगी बेटे ने पिता की गला रेत कर किया हत्या, मां ने आरोपी बनाया

हत्या/जघन्य अपराध: कलयुगी बेटे ने पिता की गला रेत कर किया हत्या, मां ने आरोपी बनाया हत्यारे पुत्र को ग्रामीणों ने बनाया बंधक किया पुलिस के ...

हत्या/जघन्य अपराध: कलयुगी बेटे ने पिता की गला रेत कर किया हत्या, मां ने आरोपी बनाया

हत्यारे पुत्र को ग्रामीणों ने बनाया बंधक किया पुलिस के हवाले

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर नगर निगम मुक्तापुर के वार्ड 10 चांधरपुर में शुक्रवार की शाम एक पुत्र ने अपने पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। पीड़ित मां भीखनी देवी ने हत्यारे पुत्र मुकेश कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मां ने आवेदन में दर्शाया है कि आरोपी पुत्र पर कर्ज का बोझ ज्यादा था वह अपने पिता को बराबर दबाव देता था की जमीन बेचकर मेरा कर्ज चुकता करें। पिता इससे कतराते थे। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम जब पिता छठियारी पोखर हाट से घर आए तो पुत्र से विवाद बढ़ा, पुत्र ने घर के पीछे पिता को ले जाकर धारदार हथियार से गला रेत दिया। जिससे पिता 63 वर्षीय रामाशीष महतो की मौत मौके पर ही हो गई। थोड़ी देर बाद जब मां गांव घर से घूमकर घर पहुंची तो पति की खोज की, दरवाजे पर पति को नहीं देखने पर घर के पीछे गई तो खून से लथपथ पति को देखकर चिल्लाने लगी। जिससे आस-पास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा। मृतक के दो पुत्र में बड़ा पुत्र हत्यारा निकला छोटा पुत्र तमिलनाडु में मजदूरी करता है। घर वालों की तरफ से छोटे पुत्र अमरेश कुमार को पिता की हत्या की सूचना मिली। वह वहां से चल चुका है। मां का रोते-रोते बुरा हाल देखा गया। शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतिश चंद्र धारिया व अपर थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार दलबल के साथ गांव में पहुंचे। ग्रामीण सहित परिजनों से पूछताछ की पता चला कि हत्यारा पुत्र मुकेश हत्या करने के बाद ताड़ी की दुकान में ताड़ी पी रहा था, उसी क्रम में ग्रामीणों ने उसे बांध दिया। पुलिस गिरफ्तार कर थाना ना ले गई। अग्रसर कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close