हत्या/जघन्य अपराध: कलयुगी बेटे ने पिता की गला रेत कर किया हत्या, मां ने आरोपी बनाया हत्यारे पुत्र को ग्रामीणों ने बनाया बंधक किया पुलिस के ...
हत्या/जघन्य अपराध: कलयुगी बेटे ने पिता की गला रेत कर किया हत्या, मां ने आरोपी बनाया
हत्यारे पुत्र को ग्रामीणों ने बनाया बंधक किया पुलिस के हवाले
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर नगर निगम मुक्तापुर के वार्ड 10 चांधरपुर में शुक्रवार की शाम एक पुत्र ने अपने पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। पीड़ित मां भीखनी देवी ने हत्यारे पुत्र मुकेश कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मां ने आवेदन में दर्शाया है कि आरोपी पुत्र पर कर्ज का बोझ ज्यादा था वह अपने पिता को बराबर दबाव देता था की जमीन बेचकर मेरा कर्ज चुकता करें। पिता इससे कतराते थे। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम जब पिता छठियारी पोखर हाट से घर आए तो पुत्र से विवाद बढ़ा, पुत्र ने घर के पीछे पिता को ले जाकर धारदार हथियार से गला रेत दिया। जिससे पिता 63 वर्षीय रामाशीष महतो की मौत मौके पर ही हो गई। थोड़ी देर बाद जब मां गांव घर से घूमकर घर पहुंची तो पति की खोज की, दरवाजे पर पति को नहीं देखने पर घर के पीछे गई तो खून से लथपथ पति को देखकर चिल्लाने लगी। जिससे आस-पास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी।


.gif)

कोई टिप्पणी नहीं