Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

भय/दहशत: खगड़िया में लावारिस जानवर से आये दिन राहगीर रहते हैं परेशान लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

भय/दहशत: खगड़िया में लावारिस जानवर से आये दिन राहगीर रहते हैं परेशान लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग रिपोर्ट: एस. भारती। खगड़िया: श...

भय/दहशत: खगड़िया में लावारिस जानवर से आये दिन राहगीर रहते हैं परेशान लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट: एस. भारती।
खगड़िया: शहर में आये दिन लावारिस जानवर ने राहगीर, फुटकर दुकानदारों, ई-रिक्सा चालकों, मोटर साइकिल चालकों अन्य वाहन चालकों को शिकार बना रहा है, जिससे आम जन काफी भयक्रांत और दहशत में है। बताया गया है कि बछाउता निवासी 80 वर्षीय किसान नागेश्वर चौरसिया खगड़िया बाजार से सन्हौली ढ़ाला रैक पॉइंट के सामने से जा रहा था तभी पीछे से लावारिस साँढ़ ने जोर से धक्का देकर घायल कर दिया। जिसे  स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ 5 घंटे उपचार के बाद पीड़ित को होश आया। आये दिन अज्ञात जानवरों के द्वारा हमला को लेकर किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने जिला प्रसाशन से माँग किया है कि शहर में लावारिस गाय, साँढ़ तथा अन्य जानवर को पकड़ कर खगड़िया गोशाला मे संरक्षित किया जाय, ताकि रास्ते चलते राहगीर, फुटकर दुकानदार, वाहन चालकों को क्षति नहीं पहुँचे।

वहीं किसान नेता श्री टुडू ने पशुपालकों से भी अपील करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में गाय, साँढ़ तथा अन्य जानवर को खुल्ला न छोड़े और लोगों की जान माल की क्षति न हो। वहीं घायल किसान नागेश्वर चौरसिया ने कहा कि यदि तत्काल लोग मुझे अस्पताल में नहीं पहुँचाते तो मेरी जान नहीं बचता। उन्होंने जिला प्रसाशन से मांग करते हुए कहा कि तत्काल लावारिस मवेशी मालिकों पर कार्यवाई के लिए संज्ञान लें।


कोई टिप्पणी नहीं

 
close