Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

दरभंगा कोचिंग डिपो में अमृत भारत ट्रेन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा कोचिंग डिपो में अमृत भारत ट्रेन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डीएवी स्कूल, दरभंगा के बच्चों को ट्रेन की विशेषताओं के बारे में गहनता से...

दरभंगा कोचिंग डिपो में अमृत भारत ट्रेन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डीएवी स्कूल, दरभंगा के बच्चों को ट्रेन की विशेषताओं के बारे में गहनता से बताया गया

बच्चों ने बड़े उत्साह से इन सबकी जानकारी ली

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: मंडल के कोचिंग डिपो, दरभंगा में आज“अमृत भारत ट्रेन जागरूकता कार्यक्रम”का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दरभंगा स्थित डी.ए.वी. स्कूल के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अमृत भारत ट्रेन की विशेषताओं, तकनीकी संरचना तथा रख-रखाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने बच्चों को यह बताया कि अमृत भारत ट्रेन को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

अमृत भारत ट्रेन की प्रमुख विशेषताएँ:

यह ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें सामान्य यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

• डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा।

• यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग सस्पेंशन।

• रात में सुरक्षित आवाजाही के लिए रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स।

• दिव्यांगजन-अनुकूल एवं स्वच्छ प्रसाधन की व्यवस्था।

• सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन एवं टॉक-बैक यूनिट।

• बेहतर रोशनी हेतु आधुनिक एलईडी लाइटिंग व्यवस्था।

• आकर्षक और आधुनिक इंटीरियर डिज़ाइन।

• गाड़ियों के बाहरी हिस्से में नयनाभिराम पेंटिंग और आधुनिक लुक।

विद्यार्थियों ने कोचिंग डिपो का भ्रमण कर प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार रेलवे इस “आम जन की प्रीमियम ट्रेन” का रख-रखाव करता है। बच्चों ने ट्रेन के डिब्बों के अंदर जाकर उसकी अत्याधुनिक सुविधाओं को नजदीक से देखा और समझा।

रेलवे अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अमृत भारत ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव, सुरक्षित यात्रा और आरामदायक सफर प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रेलवे की आधुनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना, उन्हें नई तकनीकों के प्रति जागरूक करना तथा अमृत भारत ट्रेन जैसी आधुनिक तकनीक युक्त ट्रेनों के माध्यम से देश की नवीनतम तकनीकों और तकनीकी प्रगति से अवगत कराते हुए प्रेरित करना था।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close