डरावनी खबर: वृक्ष लगाएं अन्यथा भविष्य का अंजाम भुगतने को रहें तैयार हरी भरी हरियाली के बीच ही जीवन की संभावना आलेख: ठाकुर वरुण कुमार। आजकल ...
डरावनी खबर: वृक्ष लगाएं अन्यथा भविष्य का अंजाम भुगतने को रहें तैयार
हरी भरी हरियाली के बीच ही जीवन की संभावना
आलेख: ठाकुर वरुण कुमार।
आजकल लोगों को लगता है कि ऐसी, कुलर, पंखा आदि के सहारे जीवन कट रही है तो ये हम सबकी भुल है। आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा, जिसका अनुमान लगाना नामुमकिन है। अतः आप सभी से निवेदन है की आने वाले बरसात के समय अपने आस पास कम से कम 2 पौधा (वृक्ष) अवश्य लगाएं।
समाज का सांस्कृतिक दायित्व है 'वृक्षारोपण'
आज भारत में लगभग 400 से 500 करोड़ वृक्ष की आवश्यकता है नही तो अभी शुरुआत में ही प्रकृति का तापमान 45°C से 50°C जाता है जिसे आगे 55°C से 60°C होते देर नही लगेगी। 56 / 57°C पर इंसान जीवित नही रहेगा, इसलिये अभी से समझकर पौधे लगाने पर पौधों को तैयार होने में लगभग औसतन 6 साल का समय लगता है इसलिए अभी शुरूआत करें, क्योंकि पौधा परिपक्व होने में एक समय लगता है। अब बारिस आने वाली है कृपया कम से कम 2 पौधा आवश्य लगाएं। याद रखें, सबको बतलाएं, वृक्ष ही जीवन है, धन्यवाद!
और हां! कृप्या कम से कम 2 लोगों को ये संदेश आवश्य भेजें, ताकि ये संदेश आगे बढ़ता रहे, जानकारी साझा करना हमारा कर्तव्य है, और आपका ??
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान 🙏







 
 
 
 
 
 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं