पुलिसिया कार्रवाई: उत्पात मचाते पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर अंचल क्षेत्...
पुलिसिया कार्रवाई: उत्पात मचाते पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर अंचल क्षेत्र के चकमेहसी पुलिस ने गांव में नशा पान कर उत्पात मचा रहे एक आरोपी को मध्य निषेध कानून का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही थाने से पीटीसी दिनेश कुमार दास को भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने घटना की सत्यता की जांच करते हुए एक युवक को नशापान कर उत्पात मचाते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव निवासी स्व. गया पासवान के पुत्र दिनेश कुमार दास के रूप में किया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांचोपरांत थाने में एक सनहा दर्ज कर न्यायालय में उपस्थित के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं