विजय प्रकाश वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समस्तीपुर मंडल में कार्य ग्रहण किए रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुरः मण्डल मे कार्य ग्रहण कर...
विजय प्रकाश वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समस्तीपुर मंडल में कार्य ग्रहण किए
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुरः मण्डल मे कार्य ग्रहण करने के उपलक्ष्य में लाल बाबु राम पूर्व मंडल मंत्री एस सी /एस टी/समस्तीपुर मंडल के नेतृत्व में तथा रमाकांत राम जोनल उपाध्यक्ष, सुबोध कुमार दास जोनल कार्यालय मंत्री , संजीव कुमार जोनल कार्यकारणी सदस्य, मनाधर राम मुख्य नियंत्रक परिचालन,अशोक कुमार आर्या कार्यलय अधीक्षक संजय कुमार राम कार्यलय अधीक्षक /कार्मिक, रामू राम मू का अ./मैकेनिकल, राम चंद्र प्रसाद का. अ., सैयद एरसाद प्रधान लिपिक, स. यांत्रिक. के साथ वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक महोदय के कार्यालय प्रकोष्ठ में जाकर चादर, माखन का माला, पाग पहनाकर, मिथिला के धरती पर भबय स्वागत किया गया। इस पर पूर्व मंडल मंत्री श्री लाल बाबु राम ने वार्ता कर यह अनुरोध किए की कर्मचारी हित में दिए गए सुबिधायो को दिलवाने में पहल करते रहेंगे तथा आए दिन सुपरवाइजरों द्वारा किए जा रहे गलत रिपोर्टिंग तथा अपमानित करने वाले ऐसी परवृति पर रोक लगाएंगे। उन्होंने यह आश्वासन दिए की जिन भी कर्मचारियों को मुझसे किसी भी प्रकार की न्याय के लिए मुझसे मिले, बताए।आप सभी कर्मचारी भी कर्मचारी हित में आकर मिले वार्ता करे ,न्याय देने का कोशिश करते रहेंगे। कर्मचारी भी अपने कार्यों के प्रति वफादार रहे, ईमानदारी से कार्य करे और मुझसे न्याय की आशा रखे।



कोई टिप्पणी नहीं