Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

“आरोग्य पथ पर बिहार-जन स्वास्थ्य का मंगल” काल का विमोचन करेंगे माननीय राज्यपाल

“आरोग्य पथ पर बिहार-जन स्वास्थ्य का मंगल” काल का विमोचन करेंगे माननीय राज्यपाल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एनडीए शासनकाल की उपलब्धियों प...

“आरोग्य पथ पर बिहार-जन स्वास्थ्य का मंगल” काल का विमोचन करेंगे माननीय राज्यपाल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एनडीए शासनकाल की उपलब्धियों पर लिखी किताब


रिपोर्टः रंजीत डे।

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने एनडीए सरकार में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों पर एक पुस्तक लिखी है। जिसका महामहिम राज्यपाल कल यानी आगामी 17 दिसम्बर को विमोचन करने वाले हैं। किताब का शीर्षक “आरोग्य पथ पर बिहार-जन स्वास्थ्य का मंगल” काल रखा गया है। बिहार की एनडीए सरकार के शासनकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मंगल काल रहा है। जिसे पुस्तक के माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने जनता के बीच लाने का प्रयास किया है।

श्री पांडेय ने कहा कि पुस्तक विमोचन विधानसभा विस्तारित भवन सभागार पटना में किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल के साथ  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, माननीय अध्यक्ष, बिहार विधानसभा नंदकिशोर यादव, सभापति, बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह, मंत्री बिहार सरकार विजय चौधरी, मंत्री बिहार सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा दिलीप जायसवाल, सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री बिहार सरकार श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार संतोष सुमन, प्रदेश अध्यक्ष जदयू उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष लोजपा राजू तिवारी, कंट्री हेड बी.एम. जी.एफ हरि मेनन, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत एवं अन्य उपस्थित रहेंगे। प्रदेश में राजद शासनकाल के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था का जो हाल था। वो किसी से छुपा नहीं है। मगर जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी। उस समय से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ। जिससे बिहार की जनता लाभान्वित हुई। उसी बदलाव की पृष्ठभूमि को शब्दों में ढालने की कोशिश की गई है। पुस्तक के माध्यम से एनडीए सरकार की उपलब्धि दर्शाने का छोटा सा प्रयास है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close