प्रेमिका को टावर पर चढ़ 6 घंटे तक बुलाता रहा प्रेमी, आते ही बैलेंस बिगड़ी और गिरा, मौके पर मौत रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। समस्तीपुर: जिला अ...
प्रेमिका को टावर पर चढ़ 6 घंटे तक बुलाता रहा प्रेमी, आते ही बैलेंस बिगड़ी और गिरा, मौके पर मौत
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक अजब-गजब घटना घटी। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खरसंड पूर्वी पंचायत स्थित नोनिया टोल के समीप स्थित मोबाइल टावर के उपर एक युवक गांव की एक महिला से प्रेम संबंध में चढ़ गया और प्रेमिका को बुलाने लगा। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। वह 6 घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा। प्रेमिका के आने के बाद युवक अचानक टावर पर से उसका बैलेंस बिगड़ गया और गिर गया, गिरते ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही राज किशोर पासवान के 23 वर्षीय पुत्र अमर पासवान के रूप में की गई। अवर निरीक्षक लल्लू प्रसाद मल्लाह ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
कोई टिप्पणी नहीं