महामहिम कुलाधिपति महोदय समक्ष वर्षों से लंबित प्रोन्नति के मामलों का निष्पादन मुंगेर विश्वविद्यालय की भूमि अधिग्रहण की राशि और स्नातकोत्तर व...
महामहिम कुलाधिपति महोदय समक्ष वर्षों से लंबित प्रोन्नति के मामलों का निष्पादन
मुंगेर विश्वविद्यालय की भूमि अधिग्रहण की राशि और स्नातकोत्तर विभाग की मान्यता का मामला अगले विधानसभा सत्र में
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
मुंगेर/पटना: मुंगेर विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति माननीय प्रोफेसर संजय कुमार के आदेशानुसार, कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने गुरुवार शाम बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक प्रोफेसर नवीन कुमार अग्रवाल से विकास भवन, पटना स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुंगेर विश्वविद्यालय हेतु भूमि अधिग्रहण एवं स्नातकोत्तर विभाग की मान्यता के संबंध में बताया गया कि आगामी विधानसभा सत्र, जो 22 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित हो रहा है, में अनुमति प्राप्त कर ली जाएगी। तत्पश्चात, महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के अनुमोदन के पश्चात इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। भूमि अधिग्रहण हेतु प्राक्कलन जिलाधिकारी द्वारा तैयार कर भेजा जाएगा, जिसके पश्चात प्राक्कलित राशि जारी की जाएगी।
स्नातकोत्तर विभाग में कुछ नए पाठ्यक्रमों की मान्यता की जानकारी प्राप्त हुई है, जो अन्य को प्राप्त नहीं हुई होगी। रेशनलाइजेशन से संबंधित पत्र प्राप्त किया गया जो तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का है। अब मुंगेर विश्वविद्यालय को अपने स्तर से ही युक्तिकरण/रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मुंगेर विश्वविद्यालय के दो सेवानिवृत्त प्राध्यपकों की प्रोन्नति से संबंधित मामले को महामहिम कुलाधिपति के समक्ष पांच सप्ताह में निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया। महामहिम ने प्रसन्नता व्यक्त की। यह मामला वर्षों से लंबित था। कुलसचिव डॉ राय ने महामहिम कुलाधिपति को स्मारिका भेंट की। उन्होंने महामहिम को बताया कि 17-18 मई 2025 को यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य सह संयोजक के रूप में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था। स्मारिका/सोविनियर में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय का बधाई संदेश छपा था, जिसे सप्रेम एवं सम्मान के साथ भेंट किया गया। महामहिम ने पूछा कि आप अभी-अभी कुलसचिव बने हैं। डॉ राय ने महामहिम का आशीर्वाद लिया और कहा कि आपके कर कमलों द्वारा मुझे पुनः कुलसचिव नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं