प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक ट्रैफिकर के साथ तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुर: जवाहर ज्योति बाल वि...
प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक ट्रैफिकर के साथ तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और रेलवे सुरक्षा बल, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम अंतर्गत समस्तीपुर जंक्शन पर चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक ट्रैफिकर के साथ तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर तथा जी आर पी, समस्तीपुर में अनैतिक बाल व्यापार अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए बेहतर आवासन के लिए बाल कल्याण समिति, समस्तीपुर को सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समिति समस्तीपुर के आदेशानुसार तीनों बच्चों को प्रयास बाल गृह को सौंप दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति कुमारी, डॉक्यूमेंटेशन कोर्डिनेटर स्मृति कुमारी, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता बलराम चौरसिया, संगीता कुमारी और रानी कुमारी सहित रेलवे सुरक्षा बल सी आई डी के आकाश रंजन कुमार, ए एस आई छत्रपति प्रसाद, नवीन सिंह, ज्योति कुमारी, सुमन वीणा, संगीता कुमारी शामिल थे। रेस्क्यू किए गए बच्चों में से दो दरभंगा तथा एक सहरसा जिला का रहनेवाला है तथा उसके साथ हिरासत में लिए गए ट्रैफिकर मो. मिराज वह भी दरभंगा का रहनेवाला है। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार ने सभी बच्चों से बातचीत कर उसकी आर्थिक सामाजिक स्थिति का आकलन किया।
कोई टिप्पणी नहीं