Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

द उम्मीद एवं IAP द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप, 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ

द उम्मीद एवं IAP द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप, 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुरः मदर टेरेसा की पुण्यतिथ...

द उम्मीद एवं IAP द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप, 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ

रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुरः मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्था द उम्मीद एवं IAP समस्तीपुर के संयुक्त प्रयास से आज द उम्मीद पाठशाला, मालगोदाम चौक में नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में द उम्मीद मेडिकल कोर के अध्यक्ष डॉ. सौमेन्दु मुखर्जी, डॉ. निलेश, डॉ. अलमेंदु कुमार पांडे चिकित्सकों की टीम ने स्लम बस्तियों के आए जरूरतमंद परिवारों की जांच की।

 कैंप में 200 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परामर्श और निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं। डॉ सौमेन्दु मुखर्जी ने कहा कि गरीब और वंचित तबके के लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने समय-समय पर जांच करवाने और सही खानपान अपनाने पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों को समान रूप से प्राथमिकता देना समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है। संस्था के अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने कहा कि आज भी स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य व्यवस्था और बच्चों की शिक्षा सबसे बड़ी चुनौती है और द उम्मीद इन दोनों मोर्चों पर लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि हर बच्चा स्वस्थ रहे औरशिक्षा पाकर अपने सपनों को साकार कर सके। इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी किट्स, स्लिपर, हैंडवॉश और ब्रश भी बांटे गए। द उम्मीद के उपाध्यक्ष आदेश कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्लम बस्तियों के वंचित परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के अंत में द उम्मीद बोर्ड मेम्बर नवनीत ने सभी डॉक्टरों और वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया। मौके पर vilkarsh पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र, द उम्मीद बोर्ड मेम्बर अमन, मनदीप तथा द उम्मीद गर्ल विंग की सदस्याएँ कुमकुम, पूजा, सोनाली, अनुराज और प्रियांशु भी सक्रिय रूप से मौजूद रहीं और सेवा कार्य में योगदान दिया। कैंप में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही और इसे समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close