डीआईजी पहुंची समस्तीपुर मुफस्सिल थाने का किया निरीक्षण, पूर्व के लंबित गंभीर कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश बैंक व ज्वेलरी लूट के मामले ...
डीआईजी पहुंची समस्तीपुर मुफस्सिल थाने का किया निरीक्षण, पूर्व के लंबित गंभीर कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश
बैंक व ज्वेलरी लूट के मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को दिलाई जाएगी सजा
रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह की उपस्थिति में मुफ्फसिल थाना का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना, परिसर, कार्यालय कक्षों तथा समग्र प्रशासनिक व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना के अभिलेखों और विभिन्न पंजी-जैसे अपराध पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, दुर्घटना पंजी, गिरफ्तारी पंजी आदि का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मुफ्फसिल क्षेत्र में जिस नेचर के क्राइम हो रहे हैं उसके रोकथाम के लिए क्या-क्या किया जा सकते हैं इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। पूर्व के लंबित गंभीर कांडों की समीक्षा की गई है और उनकी अभी क्या स्थिति है, उनके निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं। लूट-डकैती और खासकर बैंक लूट आदि मामलों में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। क्षेत्र में नियमित गश्ती, यातायात प्रबंधन व विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
प्रॉपर्टी डीलर व डबल मर्डर मामले की होगी समीक्षा
डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी रजिस्टर समय से अद्यतन रहें और पुराने मामलों की समीक्षा कर लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाया जाए। वहीं, लगभग साढ़े तीन साल पहले हुए प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू सिंह हत्या मामले का अब तक खुलासा नहीं होने व उसमें संलिप्त भू-माफिया एवं अपराधियों की कल्याणपुर डबल मर्डर मामले से कनेक्शन होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों मामले की समीक्षा की जाएगी।

.jpg)

कोई टिप्पणी नहीं