भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या मौके पर पहुंचे एसपी थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, दो गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी जारी रिपोर्ट: यू....
भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंचे एसपी थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, दो गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी जारी
रिपोर्ट: यू. के. चौधरी।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में शाम करीब 5-6 के बीच बाईक सवार बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता दीपक सहनी के भाई भाजपा पंचायत अध्यक्ष रुपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध से अपराधियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। प्रशासन उनके समक्ष तुच्छ है। इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मृतक को मारी। वहीं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक ने बताया कि यहां पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह खानपुर पहुंचे। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर खानपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दो अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है, अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुख्य आरोपी के भतीजे सोनू मोनू के रूप में की गई है।
#videoviralnews #crime #crimepatrol #death #spj #khanpur #bihar #patna #capital



कोई टिप्पणी नहीं