शीत लहर: DM ने ठंड के कारण स्कूलों के समय में किया बदलाव सुबह 10 से पहले और शाम 3 के बाद क्लासेस बंद, प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचाल...
शीत लहर: DM ने ठंड के कारण स्कूलों के समय में किया बदलाव
सुबह 10 से पहले और शाम 3 के बाद क्लासेस बंद, प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे रखा गया मुक्त
रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: जिले में अत्यधिक ठंड और शीत लहर के कारण जिलाधिकारी (DM) रौशन कुशवाहा ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है। अब कोई भी कक्षा सुबह 10:00 बजे से पहले या दोपहर 3:00 बजे के बाद नहीं चलेगी। यह आदेश छात्रों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जारी किया गया है। हालांकि प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं के संचालन को इस आदेश से मुक्त किया गया है।
DM के निर्देशानुसार, ठंड के मौसम में बच्चों को सुबह की सर्दी और शाम की अंधेरी से बचाने के लिए स्कूल टाइमिंग सीमित की गई है। सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों पर यह लागू होगा। यदि कोई संस्थान नियम तोड़ेगा, तो कड़ी कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्यों को सर्कुलर जारी कर इसकी पालना सुनिश्चित करने को कहा है।
जिले में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी खतरा बढ़ा है। विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड से सांस की बीमारियां और सर्दी-जुकाम के मामले बढ़ रहे हैं। यह कदम अभिभावकों और शिक्षाविदों द्वारा सराहा जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में परिवहन की समस्या भी हो सकती है।
DM ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजें और समय का पालन करें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड और तेज होने की चेतावनी दी है।



कोई टिप्पणी नहीं