Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कामयाबी: बिथान बाजार निवासी शिवम कुमार ने यूपीएससी में 19वॉ रैंक हासिल कर लहराया बिहार में परचम, क्षेत्र में खुशी का माहौल

कामयाबी: बिथान बाजार निवासी शिवम कुमार ने यूपीएससी में 19वॉ रैंक हासिल कर लहराया बिहार में परचम, क्षेत्र में खुशी का माहौल रिपोर्ट: एस. भार...

कामयाबी: बिथान बाजार निवासी शिवम कुमार ने यूपीएससी में 19वॉ रैंक हासिल कर लहराया बिहार में परचम, क्षेत्र में खुशी का माहौल

रिपोर्ट: एस. भारती।
समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान बाजार निवासी प्रदीप कुमार टिबरेवाल का पुत्र शिवम कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 19वॉ रैंक हासिल कर बिहार समेत समस्तीपुर जिला के साथ साथ हसनपुर क्षेत्र के बिथान बाजार का नाम रौशन किया। मालूम हो कि पिछले साल भी शिवम ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर 309वॉ रैंक लाया था । लेकिन शिवम अपने इस प्रयास से संतुष्ट नहीं था। शिवम ने पुनः यूपीएससी परीक्षा में बैठ गया, जिसका परिणाम रहा कि 2024 के यूपीएससी के घोषित परिणाम में 19वॉ रैंक लाकर बिहार समेत समस्तीपुर जिला का नाम रौशन किया। 
शिवम के इस सफलता पर बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सह केबिनेट मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु , बिहार विधान परिषद् सदस्य डॉ तरूण कुमार चौधरी, हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, राजकुमार राय, हसनपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हरिदेव सेठ, राजद नेता रामनारायण मंडल, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, राजद नेत्री सह पूर्व प्रमुख विभा देवी, हसनपुर विधानसभा के भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव , हसनपुर कॉलेज हसनपुर के प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु , नीरज बरबरिया, अंजार आलम, आवसीय ज्ञानोदय विद्यालय हसनपुर के प्राचार्य रामदयाल सिंह, हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता, आईजीआईएमएस के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजीत कुमार, भारती कॉन्सेप्ट हसनपुर के निदेशक अजय कुमार, शिक्षक जफर आलम आदि ने शिवम को बघाई देते हुए ऊँचे शिखर पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएँ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close