लोकसभा चुनाव 2024: खगड़िया लोकसभा में हसनपुर विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभ...
लोकसभा चुनाव 2024: खगड़िया लोकसभा में हसनपुर विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं
जबकि समस्तीपुर रेल मंडल का समस्तीपुर जक्शन एवं खगड़िया जक्शन के मध्य हसनपुर रोड जक्शन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो समस्तीपुर एवं खगड़िया के बाद सबसे ज्यादा राजस्व रेलवे को देता आ रहा है, परन्तु हसनपुर रोड जक्शन का अब तक समुचित विकास नहीं हुआ है, जबकि हसनपुर रोड के बाजू वाले रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाता है । समस्तीपुर रेल मंडल का जीता जागता उदाहरण है कि पिछले वर्ष हसनपुर रोड जक्शन से बिथान रेलवे स्टेशन तक ट्रेन परिचालन को लेकर ट्रायल ट्रेन तो चलाया गया था, लेकिन अब तक बिथान रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया । रेलवे के वरीय अधिकारी जब जब हसनपुर रोड जक्शन पर आये तब तब हसनपुर की जनता अधिकारियों से लम्बी दूरी का ट्रेन ठहराव हसनपुर रोड जक्शन पर करने के लिए मांग रखते रहे, लेकिन रेलवे के वरीय अधिकारी ने भी हसनपुर की जनता की बातों को अनसुना करते रहे । जिस कारण हसनपुर विधानसभा की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में आक्रोश दिखा रहे है । वहीं हसनपुर में जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त राष्ट्रीयकृत बैंक नही है, जिस कारण हसनपुर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसके लिए हसनपुर की जनता अपने सांसद महोदय को समय समय पर हसनपुर की जन समस्या को लेकर अवगत कराते रहा लेकिन हसनपुर में समस्या ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है । 2024 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा से मुख्य रूप से इण्डिया गठबंधन से सीपीएम के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा हैं तो वहीं एनडीए गठबंधन से लोजपा (रा) के प्रत्याशी राजेश वर्मा हैं । ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आते जा रहा है प्रत्याशी अपने अपने समर्थन के लिए अपने घटक दलों के सहयोगियों के साथ जनता के बीच जाकर अपने अपने गठबंधन के आला कमान के वादे से जनता को अवगत करा रहे हैं लेकिन जनता वर्तमान में हसनपुर की जनसमस्याओं को लेकर नेता जी के बातें को अनसुना कर रहे हैं । वहीं पार्टी प्रत्याशी अपने अपने घटक दल के समर्थकों को देखकर काफी उत्साहित दिखते हैं । दबी जुबान को लिया जाए तो पार्टी प्रत्याशी को भीतरघात का सामना से इंकार नहीं किया जा सकता है । क्योंकि घटक दलों के नेताओं में ही अपने अपने सम्मान को लेकर एक दूसरे से नराजगी चल रही है । जिसका खामियाजा पार्टी प्रत्याशी को चुनाव में भुगतना पड़ेगा । ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो समय आने पर पता चलेगा कि हसनपुर की जनता किस ओर करवट लेंगे । लोकसभा चुनाव को लेकर हसनपुर विधानसभा के जनता का खामोशी पार्टी प्रत्याशी को परेशानी में डाल रखा है । मुख्य रूप से इण्डिया गठबंधन से संजय कुमार कुशवाहा एवं एनडीए गठबंधन से राजेश वर्मा खगड़िया लोकसभा से अपना अपना नामांकन दाखिल कर जनता के बीच दौरा करने में जुट गए हैं।


.gif)

कोई टिप्पणी नहीं