लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित के लिए भाकपा-माले ने की पंचायत कमिटी की बैठक रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर : जिला अंतर्गत...
लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित के लिए भाकपा-माले ने की पंचायत कमिटी की बैठक
समस्तीपुर : जिला अंतर्गत पूसा प्रखंड के कुबौली राम में भाकपा - माले पंचायत कमिटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता माले पंचायत सचिव सुनिता देवी ने की। वहीं भाकपा - माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे। बैठक में समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर गांव - गांव में सघन प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि गांव - गांव के शाखा स्तर पर बैठक करने, नुक्कड़ सभाएं, जन संपर्क अभियान आदि चलाया जाएगा तथा मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की जाएगी।
मौके पर खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, केदार कुमार, सिंधु देवी, आशा देवी, रिंकु देवी, रेणु देवी, रीता देवी, सीमा देवी, धर्म शिला देवी, शांति देवी, प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, रेखा देवी, जानकी देवी, टुनटुन पासवान, अरूण पासवान आदि उपस्थित थे।


.gif)

कोई टिप्पणी नहीं