Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

लोकसभा चुनाव 2024: हसनपुर विधानसभा की जनता अब तक के बने सांसदों से खुश नहीं है

लोकसभा चुनाव 2024: हसनपुर विधानसभा की जनता अब तक के बने सांसदों से खुश नहीं है रिपोर्ट: एस. भारती। खगड़िया/समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभा जब से...

लोकसभा चुनाव 2024: हसनपुर विधानसभा की जनता अब तक के बने सांसदों से खुश नहीं है

रिपोर्ट: एस. भारती।

खगड़िया/समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभा जब से खगड़िया लोकसभा का हिस्सा बना है तब से लेकर अब तक हसनपुर विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे  हैं। मालूम हो कि वर्ष 2008 के लोकसभा परिसीमन के पहले समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र रोसड़ा लोकसभा में था। जिसे 2008 में लोकसभा परिसीमन बनने के बाद रोसड़ा लोकसभा को विलुप्त कर हसनपुर विधानसभा को खगड़िया लोकसभा में शामिल किया गया। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता वर्ष 2009 से अब तक खगड़िया लोकसभा में सांसद बनाते आ रहे हैं, लेकिन सांसद के द्वारा विकास को लेकर हसनपुर विधानसभा की जनता खगड़िया लोकसभा में अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का आरोप है कि जब से हसनपुर विधानसभा को खगड़िया लोकसभा में मिलाया गया तब से अब तक खगड़िया से सांसद 2009 में जदयू से दिनेश चन्द्र यादव, 2014 एवं 2019 में लोजपा से चौधरी महबूब अली कैशर सांसद रहे हैं। हसनपुर क्षेत्र की जनता का कहना है कि तीन पंचवर्षीय बीत जाने के बाद भी सांसद महोदय के द्वारा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हुआ है। जिस कारण 2024 के लोकसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं कि हसनपुर रोड जंक्शन पर लम्बी दूरी ट्रेन ठहराव एवं अन्य समस्या को लेकर हसनपुर जनकल्याण संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह जेपी सेनानी दिवंगत गंगा प्रसाद आजाद ने समय समय पर जन आंदोलन चलाया था। जिस कारण उन पर मुकदमा भी चलाया गया था, लेकिन खगड़िया सांसद हसनपुर विधानसभा की जन समस्या को लेकर दिल्ली संसद भवन में हसनपुर रोड जंक्शन पर लम्बी दूरी का ट्रेन ठहराव हो इसके लिए कभी प्रश्न नही उठाया। जबकि समस्तीपुर रेल मंडल का समस्तीपुर जंक्शन एवं खगड़िया जंक्शन के मध्य हसनपुर रोड जंक्शन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो समस्तीपुर एवं खगड़िया के बाद सबसे ज्यादा राजस्व रेलवे को देता आ रहा है, परन्तु हसनपुर रोड जंक्शन का अब तक समुचित विकास नहीं हुआ है, जबकि हसनपुर रोड के बाजू वाले रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाता है। समस्तीपुर रेल मंडल का जीता जागता उदाहरण है कि पिछले वर्ष हसनपुर रोड जंक्शन से बिथान रेलवे स्टेशन तक ट्रेन परिचालन को लेकर ट्रायल ट्रेन तो चलाया गया था, लेकिन अब तक बिथान रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया। रेलवे के वरीय अधिकारी जब जब हसनपुर रोड जंक्शन पर आये तब तब हसनपुर की जनता अधिकारियों से लम्बी दूरी का ट्रेन ठहराव हसनपुर रोड जंक्शन पर करने के लिए मांग रखते रहे, लेकिन रेलवे के वरीय अधिकारी ने भी हसनपुर की जनता की बातों को अनसुना करते रहे।  जिस कारण हसनपुर विधानसभा की जनता  2024 के लोकसभा चुनाव में आक्रोश दिखा रहे है। वहीं हसनपुर में जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त राष्ट्रीयकृत बैंक नही है, जिस कारण हसनपुर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए हसनपुर की जनता अपने सांसद महोदय को समय समय पर हसनपुर की जन समस्या को लेकर अवगत कराते रहा लेकिन हसनपुर में समस्या ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा से मुख्य रूप से इण्डिया गठबंधन से सीपीएम के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा हैं तो वहीं एनडीए गठबंधन से लोजपा (रा) के प्रत्याशी राजेश वर्मा हैं।

ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आते जा रहा है  प्रत्याशी अपने अपने समर्थन के लिए अपने घटक दलों के सहयोगियों के साथ जनता के बीच जाकर अपने अपने गठबंधन के आला कमान के वादे से जनता को अवगत करा रहे हैं लेकिन जनता वर्तमान में हसनपुर की जनसमस्याओं को लेकर नेता जी एवं उनके सहयोगियों की बातें को अनसुना कर रहे हैं। वहीं पार्टी प्रत्याशी अपने अपने घटक दल के समर्थकों को देखकर काफी उत्साहित दिखते हैं। दबी जुबान को लिया जाए तो पार्टी प्रत्याशी को भीतरघात का सामना से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि घटक दलों के नेताओं में ही अपने अपने सम्मान को लेकर एक दूसरे से नराजगी चल रही है। जिसका खामियाजा पार्टी प्रत्याशी को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो समय आने पर पता चलेगा कि हसनपुर की जनता किस ओर करवट लेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर हसनपुर विधानसभा के जनता का खामोशी पार्टी प्रत्याशी को परेशानी में डाल रखा है। मुख्य रूप से इण्डिया गठबंधन से संजय कुमार कुशवाहा एवं एनडीए गठबंधन से राजेश वर्मा खगड़िया लोकसभा से अपना अपना नामांकन दाखिल कर जनता के बीच दौरा करने में जुटे हुए हैं, लेकिन चुनाव को लेकर अभी तक जनता में उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close