स्थापना दिवस: भाकपा माले ने 56वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाते हुए कही ये बातें... रिपोर्ट: एस. भारती। ताजपुर/समस्तीपुर: भाकपा माले का 56...
स्थापना दिवस: भाकपा माले ने 56वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाते हुए कही ये बातें...
ताजपुर/समस्तीपुर: भाकपा माले का 56वाँ स्थापना दिवस एवं विश्व सर्वहारा के महान शिक्षक कॉमरेड लेनिन का जन्मदिवस सोमवार को ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के फलमंडी में समारोहपूर्वक मनाया। इस मौके पर भाकपा माले के वयोवृद्ध कार्यकर्ता का० मुंशीलाल राय ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात तमाम दिवंगत एवं शहीद कार्यकर्ताओं को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी शपथ - पत्र का पाठ जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा के द्वारा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
वहीं मो० एजाज, मो० कयूम, बिरजु कुमार, महावीर प्रसाद सिंह, दीपनारायण सिंह आदि नेताओं ने शपथ - पत्र पर अपने - अपने विचारों को रखा और विश्व शांति के लिए खतरा बने इजरायल - अमेरिकी धुरी के खिलाफ संघर्ष तेज करने और लोकतंत्र एवं संविधान के लिए खतरा बन चुकी देश के फांसीवादी निजाम सरकार को इस लोकसभा चुनाव में शिकस्त देकर सत्ता से बेदखल करने एवं इण्डिया गठबंधन के सरकार को वापसी लाने का संकल्प लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं