Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

बधाईयां/सत्कार: समस्तीपुर के दीपक ज्योति स्टेट बैंक के महाप्रबंधक बने, बधाईयों का लगा तांता

बधाईयां/सत्कार: समस्तीपुर के दीपक ज्योति स्टेट बैंक के महाप्रबंधक बने, बधाईयों का लगा तांता रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर: शहर के पंजाबी...

बधाईयां/सत्कार: समस्तीपुर के दीपक ज्योति स्टेट बैंक के महाप्रबंधक बने, बधाईयों का लगा तांता

रिपोर्ट: एस. भारती।


समस्तीपुर: शहर के पंजाबी कॉलोनी, आनंद बिहार, वार्ड नंबर 26 निवासी दीपक ज्योति को भारतीय स्टेट बैंक का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। इस सम्बंध मे सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक कॉरपोरेट कार्यालय, मुंबई द्वारा पत्र जारी की गई है। दीपक ज्योति अभी स्टेट बैंक के मुंबई कॉरपोरेट कार्यालय में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। श्री ज्योति ने वर्ष 2004 में भारतीय स्टेट बैंक में बतौर पीओ वाराणसी में योगदान दिया था। फिर वर्ष 2015 में वे गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में आंचलिक प्रबंधक बनाये गये थे। उसके बाद 2019 से श्री ज्योति मुंबई स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय में बतौर उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापित हैं।  दीपक ज्योति के बड़े भाई कुंदन ज्योति भी पूर्व से ही एमपी के भोपाल में SBI मे महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता गाँव निवासी श्री ज्योति के पिता स्व. राजदेव पांडे भी स्टेट बैंक, समस्तीपुर के स्केल तीन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं छोटे भाई पंकज ज्योति देश के जानेमाने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दीपक ज्योति के भारतीय स्टेट बैंक के GM बनाए जाने पर पूरे जिलावासियों में खुशी की लहर  है। दीपक ज्योति को समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार, चैता के सेवानिवृत्त शिक्षक बन्दवारी पासवान उर्फ गुरु जी समेत अन्य शिक्षाविद लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close