Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

समस्तीपुर में राजकीय मेला सिउरा मे बड़े धूम धाम से केवल बाबा पर्व मनाया गया

समस्तीपुर में राजकीय मेला सिउरा मे बड़े धूम धाम से केवल बाबा पर्व मनाया गया बिहार के समस्तीपुर जिले के इंद्रवारा मे स्थित शिवरा मेला निषाद जा...

समस्तीपुर में राजकीय मेला सिउरा मे बड़े धूम धाम से केवल बाबा पर्व मनाया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के इंद्रवारा मे स्थित शिवरा मेला निषाद जाती का पमुख मेला हैं।


रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के इंद्रवारा मे स्थित सिउरा मेला निषाद जाति का प्रमुख मेला हैं। जिन्हे केवल बाबा के नाम से जाना जाता है। सिउरा मेला एक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है इस मेले में दूर से निषाद जाती के लोग आते है केवल बाबा के पुजा अर्चना के बाद यहाँ हर परिवार की ओर से बली दी जाती है और जिनका जो मनोकामना होता है वो पूरा भी होता है ऐसा लोगो का मानना है दो दिन में तकरीबन चार हजार बली पर चूका है केवल बाबा को।


मेला मे काफ़ी भीड़ देखने को मिला और यहाँ बली प्रथा का नियम है जो लगातार कई दिनों तक चलता रहता है मानना है की लोगो की मनोकामनायें पूर्ण होती है इसलिए यहाँ बली काबुली जाती है और मन्नते पूरी होने के बाद यहाँ आकर बाबा को बली दी जाती है और यही वो प्रसाद खाकर बाट कर वापस एक से दो दिनों मे लोग अपने घर चले जाते है। काफ़ी दिनों से अब सिर्फ निषाद जाती का ही मेला नहीं रहा गया अब सभी लोग मिल जुलकर मेला मे आते है और अपनी अपनी मन्नते मांगते है और पूरी होने पर अगले साल फिर आकर यहाँ बाबात को खस्सी का बली देकर बाबा को भेट करते है। मौके पर पूर्व मत्स्य मंत्री व मेला के सचिव  रामाश्रय सहनी मौजूद थे उन्होंने बताया मेला मे प्रशासन के तरफ से और राज्य सरकार की उदासीनता के कारण इससे पहले जो सुविधाएं थी वो बिलकुल ही पहले जैसा नहीं रहा न ही पुरे मेला मे फाॅर्स के सुचारु व्यवस्था है न ही मंगलवार पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी डी एम से मांग करते है है की राजयकीय मेला को सुचारु रूप से चलाने के लिए पूरी व्यवस्था की जाये और इस मेला पर सरकार को भी विशेष धयान देने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close