समस्तीपुर में राजकीय मेला सिउरा मे बड़े धूम धाम से केवल बाबा पर्व मनाया गया बिहार के समस्तीपुर जिले के इंद्रवारा मे स्थित शिवरा मेला निषाद जा...
समस्तीपुर में राजकीय मेला सिउरा मे बड़े धूम धाम से केवल बाबा पर्व मनाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के इंद्रवारा मे स्थित शिवरा मेला निषाद जाती का पमुख मेला हैं।
रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
मेला मे काफ़ी भीड़ देखने को मिला और यहाँ बली प्रथा का नियम है जो लगातार कई दिनों तक चलता रहता है मानना है की लोगो की मनोकामनायें पूर्ण होती है इसलिए यहाँ बली काबुली जाती है और मन्नते पूरी होने के बाद यहाँ आकर बाबा को बली दी जाती है और यही वो प्रसाद खाकर बाट कर वापस एक से दो दिनों मे लोग अपने घर चले जाते है। काफ़ी दिनों से अब सिर्फ निषाद जाती का ही मेला नहीं रहा गया अब सभी लोग मिल जुलकर मेला मे आते है और अपनी अपनी मन्नते मांगते है और पूरी होने पर अगले साल फिर आकर यहाँ बाबात को खस्सी का बली देकर बाबा को भेट करते है। मौके पर पूर्व मत्स्य मंत्री व मेला के सचिव रामाश्रय सहनी मौजूद थे उन्होंने बताया मेला मे प्रशासन के तरफ से और राज्य सरकार की उदासीनता के कारण इससे पहले जो सुविधाएं थी वो बिलकुल ही पहले जैसा नहीं रहा न ही पुरे मेला मे फाॅर्स के सुचारु व्यवस्था है न ही मंगलवार पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी डी एम से मांग करते है है की राजयकीय मेला को सुचारु रूप से चलाने के लिए पूरी व्यवस्था की जाये और इस मेला पर सरकार को भी विशेष धयान देने की जरूरत है।


.gif)

कोई टिप्पणी नहीं