Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

रक्षा प्रणाली: एचएएल "रुद्र" अटैक हेलीकाप्टर: यह भारत में बने सर्वश्रेष्ठ हमले वाले हेलीकाप्टरों में से एक...

रक्षा प्रणाली: एचएएल "रुद्र" अटैक हेलीकाप्टर: यह भारत में बने सर्वश्रेष्ठ हमले वाले हेलीकाप्टरों में से एक... स्वदेशी त...

रक्षा प्रणाली: एचएएल "रुद्र" अटैक हेलीकाप्टर: यह भारत में बने सर्वश्रेष्ठ हमले वाले हेलीकाप्टरों में से एक...


स्वदेशी तौर पर विकसित इस अटैक हेलिकॉप्टर का नाम 'रुद्र' रखा गया है. 'ध्रुव' हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित और निर्मित भारत का एक बहूद्देशीय हैलीकॉप्टर है. इसकी भारतीय सशस्त्र बलों को आपूर्ति की जा रही है और एक नागरिक संस्करण भी उपलब्ध है.


सैन्य संस्करण परिवहन, उपयोगिता, टोही और चिकित्सा निकास भूमिकाओं में उत्पादित किया जा रहा है। वहीं, रुद्र हेलीकॉप्टर, ध्रुव का एक सशस्त्र संस्करण है.

साभार: hindi.news18.com, Facebook.com, Google.com

रक्षा प्रणाली/नई दिल्ली: ध्रुव अत्याधुनिक तकनीकों से लैस आधुनिक भारतीय हेलीकॉप्टर है. इसमें हिंज लेस इंटरचेंजेबल मेन रोटर ब्लेड्स, बियरिंग लेस टेल रोटर ब्लेड्स, एंटी रेजोनेंस वाइब्रेशन आइसोलेशन सिस्टम है. अभी कुछ दिन पूर्व भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल की सफल फायरिंग की है. नौसेना ने 1 नवंबर 2023 को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की यह फायरिंग की थी. नेवी के कई डिस्ट्रॉयर्स पर ब्रह्मोस मिसाइल तैनात की गई है.

नौसेना के नीलगिरी, शिवालिक और तलवार क्‍लास के फ्रिगेट में भी ब्रह्मोस मिसाइल तैनात है. रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसे भारत और रूस ने मिलकर विकसित किया है. इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्‍कवा नदियों के नाम को मिलाकर रखा गया है. यह मिसाइल जल, थल से लेकर नभ तक मार कर सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं

 
close