लोकसभा चुनाव 2024: वारिस नगर और खानपुर प्रखण्ड में एनडीए चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन रिपोर्ट: उमेश चौधरी। समस्तीपुर: लोकसभा क्षेत्र के ...
लोकसभा चुनाव 2024: वारिस नगर और खानपुर प्रखण्ड में एनडीए चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार श्रीमती शाम्भवी चौधरी ने कहा कि यह चुनाव कार्यालय जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काम करेगा। यहां की जनता से जुड़ने का ये एक सशक्त माध्यम बनेगा। समस्तीपुर को परिवार मानकर पिछले एक महीने से आपके सुख-दुख में हर दिन शामिल हो रही हूँ। समस्तीपुर की जनता-जनार्दन हमें बेटी के समान स्नेह और आशीर्वाद दे रही हैं। इस बेटी का आपसे वादा है कि हम हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े रहते हुए आपकी आवाज सड़क से सदन तक बुलंद करते रहेंगे।
इस मौके पर ठाकुर राजीव सिंह‚ अरमान पाण्डेय‚ ठाकुर संग्राम सिंह‚ राकेश कुमार राउत‚ संजीव कुमार सिंह‚ शम्भू कुमार चौधरी‚ उमेश कुमार झा‚ अजय कुशवाहा‚ रामनारायण महतो‚ निरंजन‚ पिंटू सिंह‚ सुरेश शर्मा‚ श्रीकांत सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं