Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

लोकसभा चुनाव 2024: खगड़िया लोकसभा का कौन होगा सांसद? संजय कुमार या राजेश वर्मा, कार्यकर्ता लगे हैं वोट गणित आकलन में...

लोकसभा चुनाव 2024: खगड़िया लोकसभा का कौन होगा सांसद.? संजय कुमार या राजेश वर्मा, कार्यकर्ता लगे हैं वोट गणित आकलन में... रिपोर्ट: एस. भारती।...

लोकसभा चुनाव 2024: खगड़िया लोकसभा का कौन होगा सांसद.? संजय कुमार या राजेश वर्मा, कार्यकर्ता लगे हैं वोट गणित आकलन में...

रिपोर्ट: एस. भारती।

समस्तीपुर: खगड़िया लोकसभा में मतदान बीते पिछले 7 मई को सम्पन्न हो चुका है। अब राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने पक्ष के उम्मीदवार को लेकर गणित बैठाकर अपने अपने प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित के लिए माथापच्ची कर रहे हैं, यदि आप किन्हीं कारणों से इन राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से टकरा गए तो आपका घंटा दो घंटा इन राजनैतिक दल के कार्यकर्ता के लिए अनिवार्य हो जाता है, क्योंकि इन राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं को अपने अपने प्रत्याशी के जीत के लिए आकलन जो करना है। यदि आप इन से पिंड छुड़ाना चाहते हैं तो इनके हॉं में हॉं मिलाकर चलते बनिये अन्यथा ये लोग आपका माथापच्ची तबतक करते रहेंगे जबतक ये लोग आपसे अपने पक्ष का नही सुन लेता है तब तक आपकी छुट्टी नहीं है इन लोगों के पास से...। यदि कोई तेजतर्रार मतदाता इन लोगों से टकरा जाते हैं तो इनके मनोभाव को समझते हुए इनके पक्ष का बोलते हुए कहे पाये जाते हैं कि अरे...आपके प्रत्याशी का तो मेरे गांव और मेरे आसपास के जगहों पर तो आपके प्रत्याशी के पक्ष में  लगभग 75 प्रतिशत मत पड़ा है.. कहते हुए किसी तरह इनलोगो से पल्ला झार कर आगे अपने काम में निकलने को सोचते हैं। जबकि सच्चाई ये है कि खगड़िया लोकसभा में मतदान का दो सप्ताह बीत जाने के बाबजूद भी ग्रामीण मतदाता अब भी खामोश हैं। लेकिन दलीय कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने से कभी पीछे नहीं हट रहे हैं, वहीं मतदाताओं का कहना है कि 4 जून तक सब्र किजिए उस दिन पता चल जायेगा कि आपका प्रत्याशी जीता या नहीं..। मालूम हो कि खगड़िया लोकसभा में इण्डिया गठबंधन की ओर से  सीपीआई (एम) के प्रत्याशी संजय कुमार थे तो एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा (रा) के प्रत्याशी राजेश वर्मा थे। अब देखना है कि जनता वोट का चोट देकर खगड़िया लोकसभा से किसे खगड़िया के सांसद का उपाधि दिया है, जो अभी समय के गर्भ में है। वहीं खगड़िया लोकसभा से चुनाव लड़े प्रत्याशियों में डॉ. रवि कुमार, राजेश वर्मा, संजय कुमार, अजय कुमार, आसिफ इमाम, कंचन माला, चन्द्र किशोर ठाकुर, पिंकू कुमार, दीनानाथ चन्द्रवंशी, प्रियदर्शी दिनकर, रूपम देवी एवं सोनू कुमार चुनावी मैदान में जोर आजमाइश किया है। जो अपनी अपनी जीत सुनिश्चित को लेकर आकलन करने में लगे हुए हैं। वैसे खगड़िया लोकसभा के चुनावी मैदान में मुख्य रूप से इण्डिया गठबंधन के संजय कुमार एवं एनडीए गठबंधन के राजेश वर्मा के बीच सीधा मुकाबला होना तय माना जा रहा है। खगड़िया लोकसभा सीट को लिया जाए तो बिहार दलित नेता के रूप में प्रसिद्ध रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान ने खगड़िया लोकसभा सीट पर लोजपा का संसद बनाने के लिए खगड़िया को बारिकी से सींचा था। जिसे लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटिंग सांसद को दरकिनार करते हुए नया चेहरा राजेश वर्मा  को लोजपा (रा) से टिकट देकर खगड़िया से प्रत्याशी बनाया। जिसको लेकर खगड़िया लोकसभा सीट चिराग पासवान के लिए प्रतिष्ठा बना हुआ है । खगड़िया लोकसभा में लोजपा (रा) प्रत्याशी को लेकर एनडीए गठबंधन के सहयोगियों को सहेजना चिराग पासवान के लिए टेढ़ी खीर के समान रहा है। हलांकि एनडीए गठबंधन की तरफ से एक जुटता की बात कही जा रही है। लेकिन इसके बाबजूद भी बताया जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशी को लेकर एनडीए गठबंधन में टिकट के दौर में रहे नेताओं को लिया जाए तो प्रत्याशी को लेकर चिराग पासवान के प्रति नराजगी भी रहा है। वहीं बताया गया कि खगड़िया लोकसभा के निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को टिकट से मरहूम होना चिराग पासवान के लिए खगड़िया लोकसभा में एक बड़ा चुनौती भी है, क्योंकि खगड़िया लोकसभा में टिकट को लेकर चिराग पासवान अपने ही दल के नेताओं में ही से नराजगी  रहा है। अब देखना है कि इस सब चुनोतियों को स्वीकार करते हुए चिराग पासवान अपने पिता के द्वारा बनाये गए विरासत सीट से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिला पाते हैं कि नहीं? दबी जुबान को लिया जाए तो पार्टी प्रत्याशी को खगड़िया लोकसभा में अपनों से ही भीतरघात का सामना किया गया है।  जिसका खामियाजा पार्टी प्रत्याशी को चुनाव रिजल्ट में भुगतना पड़ेगा। ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो रिजल्ट के दिन 4 जून को पता चलेगा कि खगड़िया लोकसभा की जनता किस ओर करवट लिया है। खगड़िया लोकसभा में चुनाव बीत जाने के बाबजूद भी ग्रामीण जनता का खामोशी पार्टी प्रत्याशी के समर्थकों का धड़कन को तेज कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close