दर्दनाक हादसा: सिंधिया प्रखण्ड के बिसहरिया गाँव में पांच परिवार के घर में आग लगने से हुए बेघर रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर : सिंधिया प्रखण...
दर्दनाक हादसा: सिंधिया प्रखण्ड के बिसहरिया गाँव में पांच परिवार के घर में आग लगने से हुए बेघर
रिपोर्ट: एस. भारती।
समस्तीपुर : सिंधिया प्रखण्ड के बिसहरिया गाँव में आग लगने से पांच परिवार घर से बेघर हो गए। अचानक लगी आग की लपेटे इतना तेज था कि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी का सहायता लेकर किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक आग की लपेटे में पांच परिवार लक्षमण यादव, लड्डू लाल यादव, अविनाश यादव, श्रवण यादव व विपिन यादव का घर जलकर राख हो गया। वहीं बताया गया है कि पीड़ित परिवार का अगलगी की घटना में दो मवेशी भी गम्भीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित परिवार के घर में रखे अनाज, बर्तन, जरूरी कागजात एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण बिजली शार्ट सर्किट बताया जाता है। अगलगी घटना के सूचना पर पहुंचे सिंधिया अंचल के प्रभारी अंचलाधिकारी पीड़ित परिवार के लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराते हुए आगे आर्थिक सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।



कोई टिप्पणी नहीं