Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

दर्दनाक हादसा: मदरसे में बम ब्लास्ट, मौलाना की मौत, एक बच्चा घायल...

दर्दनाक हादसा: मदरसे में बम ब्लास्ट, मौलाना की मौत, एक बच्चा घायल... बम को बॉल समझकर लाया था 10 साल का नूर, मौलाना ने छीना तो फट गया रिपोर्ट...

दर्दनाक हादसा: मदरसे में बम ब्लास्ट, मौलाना की मौत, एक बच्चा घायल...


बम को बॉल समझकर लाया था 10 साल का नूर, मौलाना ने छीना तो फट गया

रिपोर्ट: एस. के. सिंह।
छपरा: जिला के मोतिराज मदरसा में बुधवार शाम अचानक ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि मदरसे के पीछे से गेंद जैसा कुछ सामान रखा था, जिसे 10 साल का नूर आलम उठाकर ले गया। मौलाना को बम होने का शक हुआ तो वह उसे लेकर फेंकने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए और इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौलाना की मौत हो गई। घायल बच्चे का इलाज जारी है। मृतक की पहचान मढ़ौराथाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन (40 साल) के रूप में हुई है।

शव को गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घायल बच्चा मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इधर मदरसे में बम फटने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूरी घटना जिले के गड़खा थाना में मोतिराजपुर गांव की है।

बताया जा रहा है कि इस मदरसे में 80 बच्चे पढ़ते थे। गौरतलब हो कि जब पत्रकारों की टीम मौके पर पहुंची तो मदरसे में कोई नहीं मिला। आसपास के लोग भी कुछ बोलने से बच रहे हैं।

वहीं डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि बम के नमूने को लेने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से मदरसा के सभी लोग लापता हैं। आस पास को लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि सबूत मिटाने के लिए टाइल्स को पानी से साफ किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मदरसा के पीछे गेंद जैसा दिखने वाला एक सामान देखकर नूर ने उसे उठा लिया और अंदर लेकर आ गया। हाथ में बम देख मौलाना ने उसे अपने हाथ में लेकर फेंकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बम फट गया। मदरसे में 80 बच्चे और कर्मचारियों के होने की जानकारी मिल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

 
close