दर्दनाक हादसा: मदरसे में बम ब्लास्ट, मौलाना की मौत, एक बच्चा घायल... बम को बॉल समझकर लाया था 10 साल का नूर, मौलाना ने छीना तो फट गया रिपोर्ट...
दर्दनाक हादसा: मदरसे में बम ब्लास्ट, मौलाना की मौत, एक बच्चा घायल...
बम को बॉल समझकर लाया था 10 साल का नूर, मौलाना ने छीना तो फट गया
शव को गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घायल बच्चा मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इधर मदरसे में बम फटने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूरी घटना जिले के गड़खा थाना में मोतिराजपुर गांव की है।
वहीं डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि बम के नमूने को लेने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से मदरसा के सभी लोग लापता हैं। आस पास को लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि सबूत मिटाने के लिए टाइल्स को पानी से साफ किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं