जलविहीन परेशान जन-जीवन: समस्तीपुर में कल्याणपुर के रामपुरा में नल-जल ठप, आम जन-जीवन परेशान... रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्ग...
जलविहीन परेशान जन-जीवन: समस्तीपुर में कल्याणपुर के रामपुरा में नल-जल ठप, आम जन-जीवन परेशान...
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा पंचायत के वार्ड संख्या 13 रमपुरा गांव में विगत 2020 में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से हर घर नल जल योजना से लाभुक अब तक वंचित हैं। मिली जानकारी के अनुसार नल जल योजना की जल मीनार की टावर बनने के बावजूद लोगों को गर्मी के दिनों में एक बूंद पानी नहीं मिल सका है। उमस भरी गर्मी में पेयजल की पानी नहीं मिल रही।
मामले में वार्ड संख्या 13 रमपुरा गांव के बृजेन्द्र कुमार, हरिनारायण शर्मा, विकास कुमार अनिल झा, अमर कुमार झा, पंकज झा सहित अन्य लोगों का बताना है कि सरकार द्वारा पंचायत में हर घर में नल जल हर घर में पेयजल की कनेक्शन देना है। फिर भी अबतक सुचारू रूप से एक भी कनेक्शन वार्ड 13 मैं नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रही है। इस संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि कई बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी नल जल योजना से लाभुकों को वंचित रहना पड़ रहा है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता बृजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कई बार जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी का लिखित आवेदन देने के बावजूद भी नल जल योजना का कनेक्शन कार्य अब तक नहीं होने से लाभुकों को उमस भरी गर्मी में पेयजल खरीद कर पीना पड़ रहा है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में गर्मी के दिनों में चापाकल के वाटर लेवल कमने से लोगों के चापाकल से सही से पानी नहीं निकलने के कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं मिलने पर लोगों को गांव के कुछ चापाकल के भरोसे रहना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं