Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

अपराध के विरूद्ध सफल कारवाई: समस्तीपुर पुलिस द्वारा अपराध के विरुद्ध असहिष्णुता अभियान जारी...

अपराध के विरूद्ध सफल कारवाई: समस्तीपुर पुलिस द्वारा अपराध के विरुद्ध असहिष्णुता अभियान जारी... मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम बथुआ बुजुर्ग मे...

अपराध के विरूद्ध सफल कारवाई: समस्तीपुर पुलिस द्वारा अपराध के विरुद्ध असहिष्णुता अभियान जारी...

मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम बथुआ बुजुर्ग में सब्जी व्यापारी से हुई लूट की घटना का 24 घंटा के अंदर सफल उद्भेदन 


घटना में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की घटना में लूटे गये नगद रूपया, प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस किया बरामद

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत दिनांक- 15.05.2024 की रात्रि 02.00 बजे सब्जी व्यापारी सरायरंजन मुसरीघरारी सड़क से होते हुए सब्जी मंडी जा रहे थे। उसी क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बथुआ बुजूर्ग पुल के पास घेरकर हथियार का भय दिखाते हुए नगद 1750/- रूपया एवं व्यापारी का किपैड मोबाईल लूट लिये। जिस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या- 64/2024 दिनांक- 15.05.2024 धारा-392 भा०द०वि० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी समय पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01, समस्तीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी / मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए टीम के सदस्यों को समय करीब 03.00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि घटना में संलिप्त अपराधकर्मी एक मोटर साईकिल पर सवार होकर सरायरंजन की तरफ आ रहे है। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तत्क्षण एन० एच०-322 बाबा धर्मकांटा पर पहुंचे कि एक मोटर साईकिल मुसरीघरारी के तरफ से आते दिखाई दिया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा मोटर साईकिल चालक को रोकने का प्रयास किया कि अपराधकर्मी मोटर साईकिल छोड़कर भागने का प्रयास किये। 
भागने के क्रम में ही तत्क्षण दो व्यक्ति ग्राम-हिरापुर वार्ड नम्बर-12 थाना-जनदाहा जिला-वैशाली निवासी अमित चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र अंकित चौधरी व ग्राम- भागवतपुर वार्ड नम्बर-12 थाना- सरायरंजन जिला-समस्तीपुर निवासी शंभु राय के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ाये दोनों व्यक्ति पुछ-ताछ के क्रम में लूट के काण्ड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट काण्ड में लूटा गया नगद रूपया, प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लोहे का एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर अभियुक्त अभिषेक झा पिता-संजय झा साकिन-बोरज थाना-शिवाजीनगर जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close