अपराध: एक बार फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को दिया अंजाम समस्तीपुर में महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग की घटना को एक के ...
अपराध: एक बार फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को दिया अंजाम
समस्तीपुर में महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग की घटना को एक के बाद एक बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, पुलिस नाकाम
रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: शहर के बंगाली टोला के रहने वाले अंकित कुमार आज दिनांक 17.05.2024 को शाम करीब 4:40 बजे मोहनपुर से अपने घर बंगाली टोला की ओर जा रहे थे कि इसी क्रम में सदर अस्पताल के करीब उनकी मां के गले से बाइक सवार दो युवकों के द्वारा चैन की छिनतई की गई है। पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दोनों युवक बाइक को तेज करते हुए पटेल गोलंबर से गली की ओर भाग गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
फिलहाल पुलिसिया व्यवस्था पर लोगों द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि आए दिन लगातार चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है और अपराधी अपराध करने के बाद उन्हें ठेंगा दिखाते हुए फरार हो जाता है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि कृपया इस तरह की घटनाओं पर अतिशीघ्र सख्त कदम उठाया जाए।



.gif)

कोई टिप्पणी नहीं