विभूतिपुर में सीपीआईएम का 24वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन प्रारंभ रिपोर्टः एस. भारती। समस्तीपुरः सीपीआइएम का 24वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन विभूत...
विभूतिपुर में सीपीआईएम का 24वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन प्रारंभ
रिपोर्टः एस. भारती।
समस्तीपुरः सीपीआइएम का 24वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन विभूतिपुर प्रखंड के जनता महाविद्यालय सिंघिया बुजुर्ग परिसर में शनिवार को प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम लोकल कमेटी विभूतिपुर उत्तर के सचिव सह सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष कॉमरेड श्याम किशोर कमल की अध्यक्षता में विशाल आम सभा हुई, जिसे राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी, केन्द्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य सह विभूतिपुर विधानसभा के विधायक कॉमरेड अजय कुमार, जिला सचिव कॉमरेड रामाश्रय महतो, राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड राम दयाल भारती, कॉमरेड मनोज प्रसाद सुनील, कॉमरेड नीलम देवी, कॉमरेड शाह जफर इमाम, कॉमरेड मनोज कुमार गुप्ता, जिला सचिव मंडल सदस्य सह सम्मेलन के स्वागत सचिव कॉमरेड महेश कुमार, कॉमरेड सत्य नारायण सिंह, कॉमरेड उपेन्द्र राय, जिला कमेटी सदस्य सह सम्मेलन के कोषाध्यक्ष कॉमरेड अरविन्द कुमार दास, कॉमरेड मिथिलेश सिंह, कॉमरेड विश्वनाथ महतो, कॉमरेड शशिकांत झा, कॉमरेड सिया प्रसाद यादव, कॉमरेड नवीन चन्द्र सिंह, कॉमरेड गंगाधर झा, कॉमरेड राम प्रकाश यादव, कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंहा, कॉमरेड भोला राय, कॉमरेड दिनेश पासवान, कॉमरेड संगीता राय, कॉमरेड विधान चन्द्र, कॉमरेड राम सेवक राय सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने बताया कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य की हालत बद्तर होती जा रही है। सार्वजनिक उपक्रमों को मिट्टी के भाव बेचा जा रहा है। किसानों को अपने उत्पादित वस्तुओं का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। जनता के जन कल्याणकारी योजनाओं और मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। इसके बाद राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी ने झंडोतोलन किया। तदुपरान्त शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारों को गुंजायमान किया। शहीद वेदी पर सभी प्रतिनिधियों और आम जनता ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व कापन चौक और सिंघिया घाट से लाल झंडों से सजा विशाल जुलूस सम्मेलन स्थल पर पहुंचा।



कोई टिप्पणी नहीं