मुकुल कुमार के पहले हिन्दी उपन्यास का लोकार्पण डी एन गौतम ने किया रिपोर्टः रंजीत डे। पटनाः गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला के पाटलिप...
मुकुल कुमार के पहले हिन्दी उपन्यास का लोकार्पण डी एन गौतम ने किया
रिपोर्टः रंजीत डे।
पटनाः गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला के पाटलिपुत्र मुक्ताकाश मंच पर आज मुकुल कुमार की किताब आरोही का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी डी एन गौतम,विशिष्ट अतिथि भूमि सुधार राजस्व विभाग के अपर सचिव दीपक कु सिंह, प्रभात प्रकाशन के श्रीराम शर्मा, अमित शर्मा और ध्रुव कुमार ने किया।
मंच संचालन कर रहे ध्रुव कुमार ने कहा कि मुकुल कुमार रेलवे बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी हैं जिन्होंने यह उपन्यास लिखा है। आरोही मुकुल कुमार की पहली हिन्दी में रचना है जो एज ब्वायज बीकम मेन का हिन्दी अनुवाद है।
मुकुल कुमार कवि, लेखक और उपन्यासकार भी हैं। इसके पूर्व मुकुल कुमार 3 नोवेल लिख चुके हैं।
मुख्य अतिथि डी एन गौतम ने कहा हिन्दी में लिखना अधिक जरुरी है , पाठकों के लिहाज़ से भी और अपनी भाषा की सेवा के लिहाज से भी।
विशिष्ट अतिथि भू राजस्व विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए भी लेखन कार्य करना पाठकों के लिए और खुद के संतोष के लिए प्रशंसनीय है।
आरोही कालेज के 3 युवा दोस्तों की कहानी है जो सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। लेखक ने कहा कि यह किताब सिर्फ युवाओं के संघर्ष और कैरियर की कहानी नहीं बल्कि इसमें दर्शन है।



कोई टिप्पणी नहीं