Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

स्वीस कॉटेज माई प्ले स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया

स्वीस कॉटेज माई प्ले स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया रिपोर्टः रंजीत डे। पटनाः कभी-कभी कार्यक्षेत्र में काम करते हु...

स्वीस कॉटेज माई प्ले स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया


रिपोर्टः रंजीत डे।

पटनाः कभी-कभी कार्यक्षेत्र में काम करते हुए एक दिन इत्तेफाक से कभी मिल जाता है जब हम अपने आप को अपने बचपन को देख पाते हैं। कुछ पुरानी यादों को मन में दोहरा पाते हैं एक बार कुछ ही देर के लिए अपने बचपन में जाते हैं। ऐसा मौका मिला था आज दिनांक 15-12-2024 को भारतीय नृत्य मंदिर में जहां हनुमान नगर स्थित स्वीस कॉटेज माई प्ले स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा था। बहुत ही छोटे-छोटे बच्चे और बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई अनेकौ मनमोहक प्रस्तुति ने सबको अंत तक जोड़कर आनंदमय बना कर रखा।

कार्यक्रम का शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह MIA कुम्हार महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सहज स्वभाव से धनी महोदय ने स्वभाषन में कहते हुए गर्व की अनुभूति की। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति अपने आप में भाव है जो इन्हें आगे तक इनके जीवन में मार्गदर्शन का काम करेंगे।

उक्त मौका पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रीति राज जी ने आए हुए सभी अतिथि, अभिभावकों का हर्ष के साथ अभिनंदन किया, स्वागत किया। मंच के माध्यम से उन्होंने अपने विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि किस प्रकार से वह और उनकी टीम इन बच्चों में प्रारंभ से ही शिक्षा के साथ संस्कार की सही नींव पड़े इसके लिए काम करते हैं, अनेकों प्रकार के कार्यक्रम वि‌द्यालय में मासिक रूप से नियमित करवाया जाता है जिसमें व्यायाम, योग, ध्यान, प्रार्थना आदि सभी शामिल है। खेल-खेल में शिक्षा और संस्कार इसी धेय पर विद्यालय प्रारंभ से ही काम करता आ रहा है ऐसा आचार्य महोदय ने कहा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति का भी उन्होंने स्वागत किया और बताया कि Activity Based Education प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों का संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने अभिभावकों से यह अपील भी की वे नियमित रूप से अपने बच्चों के साथ घर पर समय बिताये तथा मोबाइल फोनसे दूर रखते हुए उनके साथ अपने बचपन के कुछ पुराने खेल का आनंद ले और उन्हें किताबों और पत्रिकाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित करें।

अनेक प्रकार के आधुनिक गीत, नृत्य और कहानी कविता पाठ से लेकर अनेक प्रकार के फैशन शो की प्रस्तुति बच्चों ने मंच पर बड़ी ही सरलता और सहजता के साथ पूरा किया। प्रस्तुति बहुत ही सजे मिजाज के साथ तैयार किया गया था। जो सभी अभिभावक दर्शकों को कार्यक्रम से अंत तक जोड़ कर रखा और सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

वार्षिकोत्सव में सबों का भरपूर योगदान था जिससे कि कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर अंत तक दिव्य होता चला गया। प्रस्तुति में एक मौका तब आया जब बच्चों के साथ उनकी माताजी ने भी मिलकर गीत और नृत्य प्रस्तुत किया जो कि कार्यक्रम को और दिव्य बनाया। इस तरह का आयोजन यह वि‌द्यालय का दिया हुआ मंच यह सब बताता है कि इन बच्चों की मां कितने व्यस्त होने के बाद भी समय निकालकर अपने बच्चों की खुशी में शामिल होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। वार्षिकोत्सव दिव्य हो कार्यक्रम में कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि न हो जाए, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के लिए वि‌द्यालय के सभी शिक्षिका और शिक्षिकेतर कर्मचारियों ने बहुत ही मजबूती के साथ काम किया, हर काम समय पर पूरा हो जाए, इसके लिए सभी लोगों ने महीनों पहले से ही दिन-रात मेहनत किया जो की सुंदरता के रूप में कार्यक्रम में सभी जगह दिखाई दिया। Vote For Thanks में प्रिंसिपल मैम ने सभी को बधाई दी, तथा समय-समय पर इस तरह का आयोजन होता रहेगा जिससे बच्चों की प्रतिमा उभर कर बाहर आ जाये। इसके बारे में बताया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close