पाटलिपुत्र कॉलोनी मंच पर बिहार के अंग्रेज़ी कविता पर परिचर्चा हुई रिपोर्टः रंजीत डे। पटनाः पुस्तक मेला के पाटलिपुत्र कॉलोनी मंच पर रविवार दिन...
पाटलिपुत्र कॉलोनी मंच पर बिहार के अंग्रेज़ी कविता पर परिचर्चा हुई
रिपोर्टः रंजीत डे।
पटनाः पुस्तक मेला के पाटलिपुत्र कॉलोनी मंच पर रविवार दिनांक 15 दिसंबर को बिहार के अंग्रेज़ी कविता पर परिचर्चा हुई। हाल ही में प्रोफेसर राम भगवान् सिंह द्वारा सम्पादित एक पुस्तक आई है – “इंग्लिश पोएट्री फ्रॉम बिहार” इसमें बिहार के बाबु अवध बिहारी लाल (१८६६ – १८२१ ) का उल्लेख है जिन्होनें अपनी राष्ट्रवादी कविताओं से सुसुप्त भारतीय जनमानस को जगाकर आज़ादी प्राप्त करने क के लिए शंखनाद किया है। अन कविओं में गुरुदास मुख़र्जी, अमरेन्द्र कुमार, आर के सिंह, ताबिश खैर, कल्पना सिंह -चिटनिस, पशुपति झा, अनिल प्रसाद, छोटे लाल खत्री, रविनंदन सिन्हा, प्रभात कुमार सिंह, कुमार विनोद चौधरी, विनोद मिश्र, समर प्रताप सिंह, पुनीता झा, विजय मिश्र आदि कवियों की कवितायेँ हैं। बिहार के कई कवियों ने देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है। हमें उनपर गर्व है .. वक्ताओं में प्रो राम भगवान् सिंह, श्री ए एम प्रसाद , प्रो विनीता सिंह, कुमार विनोद चौधरी, और डा. ज्योत्स्ना प्रसाद ने भाग लिया। पुस्तक चर्चा के समय मंच संचालन और धनवाद ज्ञापन प्रो अनिल प्रसाद ने किया। श्रोताओं में डा. उमा शंकर प्रसाद, डा. शैलेन्द्र मिश्र, श्रीमती आभा ठाकुर, श्री अमरेन्द्र झा, अलीशा सिंह, ख़ुशी कुमारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं