राजद नेता बच्ची मंडल ने हसनपुर के पटसा में फर्नीचर शो रुम का किया उद्घाटन रिपोर्टः एस. भारती। समस्तीपुरः हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पटसा गांव...
राजद नेता बच्ची मंडल ने हसनपुर के पटसा में फर्नीचर शो रुम का किया उद्घाटन
रिपोर्टः एस. भारती।
समस्तीपुरः हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पटसा गांव में शुक्रवार को काली स्थान चौक के पास मॉडर्न फर्नीचर वर्ल्ड का शुभारम्भ हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ़ बच्ची मंडल के द्वारा फ़ीता काट कर की गई। हसनपुर क्षेत्र में बेटीयाँ की शादी में फर्नीचर की चिंता को देखते हुए पटसा गांव के ही एक ग्रेजुएट युवा व्यवसायी श्रवण कुमार शर्मा के द्वारा फर्नीचर शो रूम की शुरुआत की गई है, जहां मात्र 34500 रुपया में शादी से जुड़े फुल सेट फर्नीचर उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें पलंग, ड्रेसिंग टेबल, बेड दो कुर्सी एक टेबल, एक अलना, एक गद्दा साथ में पांच साल की गारंटी है। उद्घाटन के मौके पर आदित्य राज, श्रवण कुमार शर्मा, विकास रंजन, लालू , विष्णु, रामपुकार शर्मा, भवेश कुमार, बिपिन यादव, पुर्व पंचायत समिति सदस्य किशुन शर्मा, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं