थूककांड के आरोपी बीडीओ गौरव कुमार को जिलाधिकारी ताजपुर से हटाएं- धीरेंद्र झा रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। ताजपुर/समस्तीपुर: कर्पूरी ठाकुर...
थूककांड के आरोपी बीडीओ गौरव कुमार को जिलाधिकारी ताजपुर से हटाएं- धीरेंद्र झा
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
ताजपुर/समस्तीपुर: कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि ताजपुर की धरती थूककांड से शर्मशार, जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा सिरफिरे बीडीओ गौरव कुमार को ताजपुर से हटाएं।उक्त बातें भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा। जिला सचिव उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में थूककांड के दोषी बीडीओ को हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर 24 जनवरी को राजधानी चौक पर 10-30 बजे से मानव श्रृंखला लगाने का निर्णय लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं