Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 500 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज व जांच

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 500 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज व जांच शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, हड्डी रोग, नस रोग, बीपी एवं साधारण बीमारियो...

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 500 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज व जांच

शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, हड्डी रोग, नस रोग, बीपी एवं साधारण बीमारियों से ग्रसित मरीजों का मुफ्त में इलाज व चिकित्सा जांच किया गया

इलाज करते हुई टीम
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बालापुर ग्राम में सेवानिवृत्त शिक्षक सत्य नारायण शर्मा के आवासीय प्रांगण में दिवंगत अरुण कुमार के पुत्र डॉक्टर अंशुमन सिंह द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बालापुर ग्राम में सोमवार को सार्वजनिक रूप से बालापुर आदर्श ग्राम युवा समिति व विध्यांचल पॉली क्लीनिक एंड इमरजेंसी हॉस्पीटल के संयुक्त सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

मरीजों की जुटी भीड़
वहीं बालापुर आदर्श ग्राम युवा समिति व विध्यांचल पॉली क्लीनिक एंड इमरजेंसी हॉस्पीटल के संयुक्त सौजन्य द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर ने पुष्टि किया कि कुल करीब 500 रोगियों की जांच की गई। रोगियों में अधिकांश हृदय रोग से पीड़ित थे। 

अपनी अपनी बारी का इंतजार करते लोग
वहीं डॉ अंशुमन सिंह ने बताया कि बालापुर आदर्श ग्राम युवा समिति के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने रोगियों की जांच की और उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया। जांच में आधे से अधिक रोगियों का ईसीजी जांच भी किया गया। नि:शुल्क शिविर की जानकारी के बाद खासकर हृदय रोग से पीड़ित लोगों की भीड़ जुट गयी।

डॉ अंशुमन सिंह


कैंप के बाद चिकित्सक डॉ अंशुमन सिंह ने बताया कि सेवा सेवा से एवं सद्भाव के प्रति हमारे पूजनीय पिताजी के पुण्य प्रताप के कारण ही मैं यह निःशुल्क शिविर लगा पाया। आज नेटवर्क ने बताया कि करीब हजारों नि:शुल्क कैंप यहां लगाया जा सकता है। आज के कैंप में करीब 500 रोगियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। जिसमें अधिकांश रोगी हृदय रोग, ईसीजी, बीपी, शुगर आदि जांच कर उचित परामर्श दिया गया। हृदय रोग, मधुमेह, हड्डी रोग, नस रोग, बीपी एवं साधारण बीमारियों आदि से ग्रसित रोगियों का इलाज और दवा वितरण भी किया गया। आगे डाॅ सिंह ने बताया कि लोग इसको समझ नहीं पाते हैं अगर लोग इसको समझने लगे तो यह बीमारियां उनके पास दूर तक भटकने नहीं पाएगी। फिलहाल डॉक्टर सिंह ने बताया कि इन मामलों में अगर हमारे क्लीनिक में आते हैं तो इन बीमारियों से उन्हें दूर तक किसी भी मामले में ज्यादा खर्च और ज्यादा मौत नजर नहीं आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close