Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

आर्टिफिशिल इंटेलिजेस शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल, वीरसिंहपुर आगले पायदान पर

आर्टिफिशिल इंटेलिजेस शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल, वीरसिंहपुर अगले पायदान पर रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। समस्तीपु...

आर्टिफिशिल इंटेलिजेस शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल, वीरसिंहपुर अगले पायदान पर


रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर: जिले में पहली बार ए०आई० टेक्नोलॉजी शिक्षा का किया गया शुभारंभ। आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को वीरसिंहपुर स्थित संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (ए.आई.) लैब का भव्य उद्घाटन विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर सचिव श्री कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं में अत्याधुनिक शिक्षा एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (ए.आई.) की विशेष कक्षा का शुरूआत किया गया है। अब वीरसिंहपुर स्कूल परिसर में ही बच्चे अत्याधुनिक तकनीक रोबोटिक, ड्रोन कैमरा, थ्री० डी० प्रिंटिंग का पठन-पाठन कर सकेंगे। संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल ऐसी शिक्षा देना चाहती हैं कि बच्चें उच्च शिक्षा में प्रवेश से पहले स्कूल में ही स्मार्ट क्लास व ए०आई० लैब से परिचित हो चुके हों।


इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार पिल्लई एवं शिक्षकगणों के साथ एकेडमिक इनचार्ज रंजन कुमार झा उपस्थित रहे। वहीं प्रधानाचार्य श्री पिल्लई ने कहा कि अब बच्चों की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगी। इसके तहत संत पॉल के विद्यार्थी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से डिजिटल डिजाईन, कृषि, सौंदर्य और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे स्किल बेस्ड विषयों में भी पारंगत हो सकेंगे। यह बदलाव बच्चों के भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार करने के लिए किया गया है।



सभी शिक्षकों ने माना कि अब सिर्फ नंबर नहीं, नंबर के साथ हुनर भी भविष्य बनाएगा। बच्चे अपने गांव में रहकर भी कमाने और सीखने के काबिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close