Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं सिंडीकेट के सदस्यों ने किया पुस्तक का विमोचन

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं सिंडीकेट के सदस्यों ने किया पुस्तक का विमोचन रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। दरभंगाः मिथिला विश्वविद्यालय क...

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं सिंडीकेट के सदस्यों ने किया पुस्तक का विमोचन

रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।

दरभंगाः मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं सिंडीकेट के सम्मानित सदस्यों द्वारा आज सिंडिकेट की बैठक में बॉटनी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अंकित कुमार सिंह व उनके अनुसन्धान सहयोगियों की पुस्तक 'नैनोटेक्नोलॉजी बेस्ड सस्टैनेबल एग्रीकल्चर' का विमोचन किया।

डॉ. सिंह एवं उनके सहयोगियों वाशिंगटन विश्वविद्यालय, अमेरिका के डॉ. विपेंद्र कुमार सिंह व दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. प्रदीप सिंह एवं डॉ. विजय कुमार की किताब विले प्रकाशन से प्रकाशित हुई है, विले जर्मनी का प्रतिष्ठित व ख्यातिप्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन है। किताब के विमोचन में किताब के बारे में सभी के समक्ष जानकारी साझा की गई। किताब में भारत की प्रतिष्ठित संस्थान बी.एच.यू , जे.एन.यू, डी.यू., ए.एम.यू., आई.आई.टी. दिल्ली, आई.आई.टी. इंदौर, आई.आई.टी. बी.एच.यू., बी.ए.यू. सबौर एवं अमेरिका, कनाडा, चेक रिपब्लिक, यूनाइटेट किंगटम, स्विडेन, स्लोवाकिया आदि देशों के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स के चैप्टर सम्मिलित किए गए हैं।

इस अवसर पर समस्त सम्मानित सिंडिकेट सदस्य, वित्त परामर्श इंद्र कुमार, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण सिंह, कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा, प्रो. अशोक कुमार मेहता, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. मोहम्मद ज्या हैदर, वित्त पदाधिकारी जानकी रमन निधि, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सविता वर्मा, डॉ. गजेंद्र प्रसाद, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. उमाकांत पासवान, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. प्राची मारवाहा, डॉ. अटानु बनर्जी, डॉ. इन्शान अली, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. कामेश्वर पासवान, डॉ. विनोद कुमार ओझा, मोहम्मद जमाल असरफ एवं बॉटनी विभाग के समस्त कर्मी, शोधार्थी एवं   आईटी सेल के समस्त कर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close