Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ताजपुर में घटित हत्या काण्ड मे दो गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ताजपुर में घटित हत्या काण्ड मे दो गिरफ्तार रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। ताजपुर/समस्तीपुर: थानान्तर्गत ...

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ताजपुर में घटित हत्या काण्ड मे दो गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

ताजपुर/समस्तीपुर: थानान्तर्गत ग्राम खेदूटॉड पोखर के पास एक सिर कटा शव बरामद हुआ। जिसका पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक वार्ड संख्या-02 निवासी अमरजीत कुमार राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई। मृतक के पिता अमरजीत राय के आवेदन पत्र के आधार पर ताजपुर थाना कांड संख्या-118/2026 दिनांक-14.07.2025 थाना-103/01(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दर्ज कराया गया। घटना एवं काण्ड का अनुसंधान त्वरित रूप से चल रही थी।

घटनास्थल पर से मृतक का सिर कटा शव एवं शव के पास से दो लेटर बरामद हुआ। लेटर डायरी के पन्नों पर लिखा हुआ था। शव को देखने से पाया गया कि हत्या किसी प्रतिशोध में गला काटकर किया गया है। शव को विधिवत अंत्य परीक्षण हेतु भेजा गया। घटनास्थल पर से प्राप्त साक्ष्य को विधिवत चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के द्वारा संग्रहित करते हुए खून लगा मिट्टी एवं मृतक के खुन का सैम्पल को जप्त किया गया। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 समस्तीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 समस्तीपुर के नेतृत्व में एक SIT का गठन करते हुए यथाशीघ्र साक्ष्य के आधार पर काण्ड का उद्भेदन करने, घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त औजार आदि को बरामद करने का आदेश दिया गया।

काण्ड का उद्भेदन करना पुलिस के लिए एक चुनौती थी। घटनास्थल पर से जप्त चिट्ठी में अंकित नाम एवं अंतिम समय तक मृतक के साथ देखे जाने के संबंध में अनुसंधान टीम द्वारा कुछ लोगों से पुछताछ के क्रम में कृष्ण मुरारी मिश्र उर्फ राजा मिश्रा पिता-स्व० रामाश्रय मिश्र ग्राम-खेदुटॉड वार्ड संख्या-11 थाना-ताजपुर को अंतिम समय तक मृतक के साथ देखे जाने एवं घटनास्थल के पास से जप्त चिट्ठी में अंकित नाम से विवाद होने की बात अनुसंधान के क्रम में आयी। कृष्ण मुरारी मिश्र उर्फ राजा से पूछताछ करने पर ये अपना अपराध स्वीकार किये। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्या से संबंधित साक्ष्य की बरामदगी एवं इस हत्या में इनके सहयोगी ताजपुर थाना क्षेत्र के उमेदपुर निवासी मो० मोबीन के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार दबिया को बरामद किया गया। दोनों को पुख्ता/ठोस साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया। 

हत्या के पीछे कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा की नाबालिक पोती एवं मृतक प्रिसं कुमार के बीच स्कूल से आने जाने पूर्व क्रिकेट मैच खेलने के दौरान पोती को लेकर प्रिंस कुमार पर संदेह हुआ। इसी के बाद योजनाबद्ध तरीके से हत्या की योजना बनाया। 10-15 दिन से मृतक प्रिंस कुमार को विश्वास में ले लिया। साथ में दोनों खैनी खाने लगे। कृष्ण मुमारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा जमींदार रामाशंकर मिश्र उर्फ भुनू बाबू के यहां मैनेजर का काम करते थे एवं जमीन विक्री एवं अन्य कारोबार में मालिक के साथ धोखा देने लगे, इस कारण से मैनेजर पद से हटा दिया गया। मैनेजर का काम दीपक राय देखने लगे। कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा केवल घर का देखभाल हेतु रात्रि में सोते थे। क्योंकि उनके घर में एक बुजूर्ग औरत के अलावा कोई नहीं रहता है। मैनेजर दीपक कुमार का जमीनी विवाद मृतक प्रिंस कुमार के परिवार से चल रहा था।

कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा पोती को मृतक प्रिंस कुमार के द्वारा पीछा करने के प्रतिशोध में योजनाबद्ध तरीके से घटना से पहले मो० मोबीन के घर जाकर हत्या करने की बात बताकर धारदार दबिया लाया और घटनास्थल के पास छिपाकर रख दिया। दिनांक-12/13.07.2025 की रात्रि में खेदुटॉड गाँव नाईट किकेट स्थान से योजनाबद्ध तरीके से प्रिंस कुमार को अपने साथ लेकर खेदुटॉड पोखर पर ले गया, जहाँ नशा पान कराया। जहाँ पर मो० मोबीन भी उपस्थित था। नशा पान कराने के बाद जब प्रिंस कुमार काफी नशा में हो गया, तो दबिया से प्रिंस कुमार का गला काटकर हत्या कर शव को छोड़कर भाग गया। 

सीसीटीवी फुटेज से भी रात्रि में इनकी गतिविधि घटनास्थल की ओर आने जाने की संदिग्ध पायी गयी है। तकनीकी साक्ष्य भी पाया गया है। काण्ड का अनुसंधान शीघ्र पूर्ण कर त्वरित निवारण हेतु माननीय न्यायालय में भेजा जायेगा। 

SIT टीम के द्वारा कम समय में पुष्ट साक्ष्य संग्रह कर सफलता पूर्वक घटना का उद्भेदन करते हुए त्वरित रूप से गिरफ्‌तारी की गयी है, जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। बेहतर अनुसंधान एवं साक्ष्य संग्रह के लिए टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जायेगी। 

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता- 

1-कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा पिता रामाश्रय मिश्र साकिन-मोत्वा खेदुटॉड वार्ड नं0-11 थाना-ताजपुर

2-मो० मोबीन पिता मो० नईम साकिन उमेदपुर थाना-ताजपुर थाना। 

बरामद सामान:

1-घटना में प्रयुक्त दविया 01 (अभि० मो० मोबीन के घर से) 

2- खुन लगा-टी शर्ट, गंजी, 4 लुंगी 5-चप्पल (घटना के समय अभियुक्त कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा का पहना हुआ पास एवं घर से जिस पर खुन का धब्बा पाया गया है) 

3-एक डायरी जिसके एक पेज में खुन लगा हुआ है। (इसौ डायरी से पेज फाड़ कर चि‌ट्ठी लिखा हुजा घटनास्थल पर से बरामद हुआ है)

SIT टीम में शामिल पदाधिकारी/कर्मी-

पु०नि० संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक, मुफ्‌फसिल, अंचल ताजपुर, पु०नि० चन्द्रकेतू पु०नि० शिवपूजन, तकनीकी कोषांग पु०अ०नि० शनि कुमार मौसम, थानाध्यक्ष ताजपुर पु०अ०नि० मो० फैजुल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी पु०अ०नि० प्रताप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सरायरंजन पु०अ०नि० धनंजय कुमार, पु०अ०नि० अमित कुमार, तकनीकी कोषांग सि० अरविन्द कुमार, अमरजीत कुमार ताजपुर थाना। 

कोई टिप्पणी नहीं

 
close