चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस की STF ने हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से 5-6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह अ...
चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस की STF ने हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से 5-6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह अभी भी फरार, छापेमारी जारी
- गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ की 48 घंटे के अंदर बड़ी सफलता, बंगाल से 6 गिरफ्तार
- पश्चिम बंगाल में बड़ा एक्शन, गिरफ्तार सभी आरोपियों से होगी पूछताछ, बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं से पुलिस पर उठ रहे थे सवालिया निशान
रिपोर्ट: रंजीत डे।
चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार STF ने पश्चिम बंगाल से 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पटना: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस की STF को बड़ी सफलता मिली है। STF की टीम ने पश्चिम बंगाल में 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध की दुनिया में सिक्का चलाने वाला चंदन मिश्रा खुद गैंगस्टर था। इस तरह उसके दुश्मन भी कई थे। चंदन की उस वक्त सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी, जब उसका पटना के नामी पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था। चंदन हत्याकांड से बिहार पुलिस और प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे थे। हालांकि, बिहार STF ने पूरी तत्परता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल से इस दुर्दांत हत्याकांड के 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों का कहना है कि बंगाल में बिहार पुलिस की छापेमारी चल रही है। अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। तौसीफ उर्फ बादशाह को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। वह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड में शामिल 5 से 6 आरोपी अपराधियों को पश्चिम बंगाल से शुक्रवार(18 जुलाई 2025) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम पश्चिम बंगाल में ही सभी से पूछताछ कर रही है। कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। बता दें कि हत्याकांड के 48 घंटे के भीतर ही बिहार पुलिस की टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया। हालांकि, फिलहाल इस गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टी पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
हत्याकांड में 10 शूटर
चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत, अभिषेक, मन्नु सिंह, नीलेश, सूर्यमान, नीशू सहित 10 शूटर्स के नाम सामने आए थे। अपराधियों के पश्चिम बंगाल में होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी टीम को फ्लाइट से वहां भेज दिया। बिहार पुलिस के आलाधिकारी पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुख्य शूटर अपने परिजनों को लेकर गयाजी भी गया था। गयाजी से पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया था। सूत्र बताते हैं कि परिजनों ने ही पुलिस को बादशाह के पश्चिम बंगाल भागने की जानकारी दी थी।
पुरुलिया जेल में शेरू से पूछताछ
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के तार बंगाल से जुड़ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से पूछताछ की है। वहीं, डीजीपी विनय कुमार ने आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के साथ समीक्षा बैठक कर अब तक की जांच पर जानकारी ली। पुलिस जिन पांच शूटरों की तलाश में है, उनमें तौसीफ उर्फ बदशाह, मन्नु सिंह, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद ये अपराधी फुलवारीशरीफ की ओर भागे थे।
(सौजन्य: news18.com, news4nation.com, dainikbhaskar.com)


कोई टिप्पणी नहीं