ट्रक चालक से पिस्तौल के बल पर 83 हजार रुपए लूटे, मौके से बदमाश फरार रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत...
ट्रक चालक से पिस्तौल के बल पर 83 हजार रुपए लूटे, मौके से बदमाश फरार
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के मोहम्मद सोहेल के डिपो से बालू गिराकर लौट रही ट्रक के चालक से खनका चौक के समीप एक बंद पड़ी ईट भट्ठा के समीप एक अज्ञात नकाब पोश अपराधी द्वारा पिस्तौल के बल पर 83 हजार रुपए लूट लिए गए। लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के किशन देव यादव के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है। ट्रक चालक का बताना है कि रतवारा गांव से बालू गिराकर खनका चौक होते हुए 5 फुटिया चौक के रास्ते समस्तीपुर जाने के दौरान पीछे से ओवरटेक कर अपराधी ने रुपए लूट लिया। बाइक सवार अपराधी कोयला कुंड की ओर भाग गया। घटना के बाद इस बाबत की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हुए। आगे थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोंपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर ट्रक चालकों में भय का माहौल बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं