डॉक्टर के पुत्र पर हुई फायरिंग, चार खोखा बरामद रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुरः जिला के पूसा थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार गांव मे...
डॉक्टर के पुत्र पर हुई फायरिंग, चार खोखा बरामद
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुरः जिला के पूसा थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार गांव में सोमवार की देर शाम हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना में जिले के चर्चित चिकित्सक स्व. डॉ. आरपी मिश्रा के भतीजे और डॉ. विजय कुमार मिश्रा के पुत्र वरुणेश विजय बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, वरुणेश विजय अपने पुराने मकान को देखने के लिए गांव पहुंचे थे। उसी दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने अचानक उन पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में वरुणेश ने भी फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस दौरान लगभग चार राउंड गोली चली। इधर घटना की सूचना मिलते ही पूसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है।घटना के संबंध में वरुणेश विजय ने बताया कि उनके पुराने मकान में नीरज कुमार नामक युवक कोचिंग चला रहा था और वह लंबे समय से अधिक जगह की मांग कर रहा था। सोमवार की शाम जब वह मकान पर पहुंचे तो कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग कर दिया गया। इसके बाद बचाव में उन्होंने भी फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं