पहाड़पुर हाट से विश्वनपुर बथुआ (हॉल्ट) तक पारगमन हेतु द्विपथीय पुल का शिलान्यास किया गया रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुरः बिहार सरक...
पहाड़पुर हाट से विश्वनपुर बथुआ (हॉल्ट) तक पारगमन हेतु द्विपथीय पुल का शिलान्यास किया गया
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुरः बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा तिरहुत मुख्य नहर के कि.मी. 258.35 पर पहाड़पुर हाट से विश्वनपुर बथुआ (हॉल्ट) तक पारगमन हेतु द्विपथीय पुल का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से आसपास के क्षेत्र के लोगों को आवागमन में अत्यधिक सुविधा होगी और स्थानीय स्तर पर विकास को नई दिशा मिलेगी। साथ ही, यह परियोजना नहर पार के गाँवों को सड़क मार्ग से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने आगे बताया कि बिहार सरकार निरंतर आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस पुल का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड और जिला प्रशासन के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं