मिथिला विश्वविद्यालय के आधे दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य हुए इधर से उधर 2 प्रधानाचार्य को अतिरिक्त कमान मिला है जबकि दो आचार्यों को प्रभारी प्...
मिथिला विश्वविद्यालय के आधे दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य हुए इधर से उधर
2 प्रधानाचार्य को अतिरिक्त कमान मिला है जबकि दो आचार्यों को प्रभारी प्रधानाचार्य का बागडोर सौंपा गया है।
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
दरभंगा: मिथिला विश्वविद्यालय में आज आधे दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य इधर से उधर किये गये हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. नंद कुमार, अयोध्या प्रसाद मेमोरियल महाविद्यालय बेगूसराय से चेथरु महतो जनता महाविद्यालय, दोनवारीहाट खुटौना भेजे गये। डॉ. धर्म राज राम, दलश्रृंगार बलदेव महाविद्यालय, जयनगर, मधुबनी से डॉ. लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास, महाविद्यालय, ताजपुर, समस्तीपुर भेजे गये। अयोध्या प्रसाद मेमोरियल महाविद्यालय, बेगूसराय के इतिहास विभाग के आचार्य डॉ. मुकेश कुमार को महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य का कमान मिला है। डॉ. शशि भूषण कुमार "शशि" लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास महाविद्यालय, ताजपुर, समस्तीपुर से समस्तीपुर महाविद्यालय, समस्तीपुर भेजे गये। आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय, शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. अजय कुमार को उदयनाचार्य रोसड़ा महाविद्यालय, रोसड़ा, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कमान सौंपा गया है। डॉ. अनिल कुमार मंडल, जया नंद महाविद्यालय, नेहरा, दरभंगा से राम कृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी भेजे गये। डॉ. लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास महाविद्यालय, ताजपुर, समस्तीपुर के इंग्लिश विभाग के सह-आचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण को जया नंद महाविद्यालय, नेहरा दरभंगा के प्रभारी प्रधानाचार्य का बागडोर सौंपा गया है। महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय, त्रिमुहान चंदौना, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह को मिल्लत महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कमान सौंपा गया है। डॉ. बीरेंद्र कुमार चौधरी, चेथरु महतो जनता महाविद्यालय, दोनवारिहाट, खुटौना, मधुबनी से रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर भेजे गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं