𝟐𝟓 से 𝟑𝟎 फिर से नीतीश- तारिक़ रहमान बॉबी अल्पसंख्यक संवाद सम्मेलन में तारिक़ रहमान बॉबी सहित सम्मेलन में उपस्थित सभी जदयू के वरिष्ठ नेताओ...
𝟐𝟓 से 𝟑𝟎 फिर से नीतीश- तारिक़ रहमान बॉबी
अल्पसंख्यक संवाद सम्मेलन में तारिक़ रहमान बॉबी सहित सम्मेलन में उपस्थित सभी जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने कहा फिर से नितीश
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
मुज़फ़्फरपुरः शहर के चांदनी चौक स्थित होटल मेरीगोल्ड में आयोजित अल्पसंख्यक संवाद सम्मेलन में तारिक़ रहमान बॉबी ने सम्मिलित हो कर इस सम्मेलन में उपस्थित सभी जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में इस बात को स्वीकार किया कि बिहार की प्रगति, सामाजिक सौहार्द और सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नीतीश कुमार के द्वारा अब तक किए गए विकासात्मक कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों को देखते हुए अल्पसंख्यक समाज ने यह संकल्प लिया कि वे एकजुट होकर पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे, ताकि बिहार में विकास की गति बनी रहे और हर वर्ग को समान का अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर तारिक़ रहमान बॉबी ने समस्त अल्पसंख्यक समुदाय से अपील किया कि वे आगे आकर नीतीश कुमार जी के हाथों को मज़बूत करें और उनके नेतृत्व में बिहार को और अधिक सशक्त और समृद्ध बनाएँ। इस अवसर पर टीम के कप्तान पूर्व सांसद अशफाक करीम, विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व विधायक ख़लील अंसारी, अशरफ हुसैन, इरफ़ान दिलकश, सौकत खलील, हरिवंश नारायण सिंह गुड्डू, समेत कई गणमान्य नेता और श्रोता उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं