सीएसपी संचालक से 1.20 लाख रुपए लूटे साथ ही गोली मारकर किया घायल रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र ...
सीएसपी संचालक से 1.20 लाख रुपए लूटे साथ ही गोली मारकर किया घायल
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव में सीएसपी से 1.20 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए। विरोध करने पर संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया। दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती कराया गया है। घायल सीएसपी संचालक मालीनगर गांव का मनीष कुमार है। वहीं लूट के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के जुटने पर भागने के क्रम में एक बाइक की चैन उतर गई जिसे छेड़कर एक ही बाइक से सभी अपराधी भाग निकले। अपराधियों ने फायरिंग भी की। बताया गया कि करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की गई है। मौके से एक अपाची बाइक ग्रामीणों ने बरामद कर पुलिस को सौंपा है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पूसा- कल्याणपुर मुख्य मार्ग के घटना स्थल के समीप जाम कर दिया। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी तक सड़क जाम की बात पर अड़े थे। पीड़ित के परिजनों का बताना है एक वर्ष पूर्व भी सीएसपी संचालक मनीष से बख्तियारपुर गांव के गाछी के पास 2 लाख 85 हजार रुपए लूट हुई थी। इसको लेकर सीएसपी संचालक मनीष कुमार व उसके बड़े भाई अखिलेश कुमार ठाकुर द्वारा कई बार थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक आवेदन भी दिया गया, लेकिन लूट का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं