घर से मोबाइल ठीक कराने निकली नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म माथे पर गंभीर चोट, सीतामढ़ी क्षेत्र में जख़्मी हालत में मिली, मुजफ्फरपुर के SKM...
घर से मोबाइल ठीक कराने निकली नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म
माथे पर गंभीर चोट, सीतामढ़ी क्षेत्र में जख़्मी हालत में मिली, मुजफ्फरपुर के SKMCH में रेफर
रिपोर्ट: रंजीत डे।
औराई/मुजफ्फरपुर: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही हैं जहाँ एक नाबालिग दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया हैं, मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 15 वर्षीय बच्ची के साथ गाँव के ही दो युवको ने घटना को अंजाम दिया फिर मारने की नियत से उसपर गंभीर रूप से हमला कर दिया जिससे लड़की बुरी तरह जख़्मी हो गई, जिसके बाद बदमाशों ने उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद पीड़िता सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र में जख़्मी हालत में मिली, जिसके बाद आनन फानन में उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में रेफर कर दिया गया हैं.
पीड़िता की माँ ने बताया कि बेटी घर से मोबाइल ठीक करवाने के लिए गांव के ही चौक पर गई थी, तभी गाँव ही दुकानदार दो बदमाशों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और रेप की फिर उसे सीतामढ़ी फेंक आए. वहीं मामले में एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि मामले में 27 जुलाई को लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें नामजद दोनों युवको को हिरासत में लिया गया हैं, लड़की का मेडिकल में इलाज चल रहा हैं.
कोई टिप्पणी नहीं